Advertisement

मनोरंजन

हॉलीवुड की 'सेक्सिएस्ट सेलेब्रिटी' स्कारलेट योहानसन Happy B'day

aajtak.in
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/10

Esquire मैगजीन में दो बार 'सबसे सेक्सी जीवित महिला' का खि‍ताब जीतने वाली स्कारलेट योहानसन का 22 नवंबर को जन्मदिन है. हॉलीवुड में दर्शकों का बेशुमार प्यार पाने वाली स्कारलेट का जन्म‍ न्यूयॉर्क में हुआ.

  • 2/10

स्कारलेट के पिता कर्स्टन जोहानसन एक आर्किटेक्ट थे और उनकी मां मेलानी स्लोअन प्रोड्यूसर. जोहानसन  की परवरिश आर्थ‍िक तंगी में हुई. योहानसन  ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही की थी. बचपन में उनकी मां उन्हें कई ऑडिशंस देने के लिए ले जाया करती थीं.

  • 3/10

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में स्कारलेट ने खुलासा किया कि अपने आवाज की वजह से उन्हें कई रोल से हाथ धोना पड़ा है. योहानसन  ने कहा, ' मेरे भाई की क्लास में कोई था जो कॉमर्श‍ियल और थिएटर के लिए काम करता था. मेरी मां भी मुझे किड्स एजेंट के पास ले गई, क्योंकि मुझे संगीत से लगाव था. वहां मुझे पसंद नहीं किया गया और मुझे लगा कि मेरा करियर यहां खत्म हो गया है. उस वक्त मुझे अहसास हुआ कि मैं रोकर, जो भी चाहूं पा सकती हूं. मेरे विज्ञापन बेकार होते थे, क्योंकि मेरी आवाज रुखी थी. 9 साल की उम्र में मेरी आवाज ऐसी थी जैसे कि किसी चेन स्मोकर या शराब पीने वाले की होती है.'

Advertisement
  • 4/10

हॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा स्कारलेट योहानसन की फिल्मों में 'गर्ल विथ ए पर्ल ईयररिंग' और 'द एवेंजर्स' बेहद चर्चित हुई है.

  • 5/10

स्कारलेट योहानसन  के करियर का शुरुआती दौर काफी स्ट्रग्ल भरा रहा कई कर्मिशि‍यल में रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिए. फिर धीरे-धीरे स्कारलेट को कई फिल्मों में काम मिला. North नाम की कॉमेडी फिल्म में स्कारलेट जॉन रिटर्स की बेटी के रोल में नजर आईं. इस दौरान वह महज 9 साल की थीं.

  • 6/10

साल 1997 में स्कारलेट फिल्म Fall और Home Alone 3 में छोटे किरदारों में नजर आईं. लेकिन इन किरदारों ने स्कारलेट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Advertisement
  • 7/10

स्कारलेट ने दो फिल्मों में एडल्ट रोल अदा किए, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस की जबरदस्त तारीफ हुई. यह फिल्में थीं Girl with a Pearl Earring (2003) और Sofia Coppola's Lost in Translation (2003). इन फिल्मों के लिए स्कारलेट ने बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल के लिए बाफ्टा अवॉर्ड जीता और ऑस्कर के लिए उन्हें नॉमिनेशन भी मिली.

  • 8/10

फिल्मों में अपी एडल्ट छवी को पर्दे पर पेश करने वाली स्कारलेट को इंडस्ट्री की सेक्स सिंबल कहा जाने लगा. Playboy मैगजीन ने साल 2007 में उन्हें 'Sexiest Celebrity' के खिताब से नवाजा.

  • 9/10

स्कारलेट ने कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके अलावा बतौर सिंगर भी स्कारलेट ने Anywhere I Lay My Head और Break Up के नाम से दो एलबम रिलीज की.

Advertisement
  • 10/10

स्कारलेट ने साल 2007 में कैनेडियन एक्टर रेन रेनॉल्ड्स को डेट करना शुरू किया. साल 2008 में इस कपल ने चोरी छिपे शादी रचाई. लेकिन कुछ ही सालों बाद दोनों तलाक लेने की घोषणा की. 2010 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. इसके बाद साल 2012 से स्कारलेट ने फ्रेंच जर्नलिस्ट रोमेन दौरियाक को डेट किया और दोनों ने साल 2014 में शादी रचाई इस शादी से स्कारलेट को एक बेटी हुई जिसका नाम रोज डोरोथी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement