Advertisement

मनोरंजन

Happy Birthday कटरीना कैफ

aajtak.in
  • 15 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • 1/15

विदेशी सरजमीं से आई एक लड़की जो ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाती थी, बॉलीवुड में आई और छा गई. कटरीना कैफ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटीज में से हैं. आइए आपको उनकी चुनिंदा तस्वीरों के साथ उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातों से रूबरू कराते हैं.

  • 2/15

1983 में जब उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग में जन्म लिया तो उनका नाम था कटरीना टरकोटे.

  • 3/15

कटरीना के पिता एक कश्मीरी भारतीय थे.

Advertisement
  • 4/15

कटरीना की मां एक चैरिटेबल संस्था में काम किया करती थीं. इसके लिए उन्हें दुनिया भर में घूमना पड़ता था. हर दो साल बाद कटरीना का परिवार किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो जाता था.

  • 5/15

यह भाग्य का ही खेल था कि वह मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आ पहुंचीं.

  • 6/15

साढ़े तीन साल तक उन्होंने हर रोज कड़ी मेहनत से काम किया. किसी किसी रोज तो लगातार 16 घंटे तक.

Advertisement
  • 7/15

वह टैक्सियों में घूमते हुए एडवर्टाइजिंग एजेंसियों के चक्कर काटती थीं और अपने पोर्टफोलियो जमा कराती थीं. स्टार बनने से पहले स्टूडियोज में वह रोजाना अपने नाम और नंबर की तख्ती पकड़कर ऑडिशन दिया करती थीं.

  • 8/15

कटरीना मानती हैं कि एक निश्चित मेथड से काम करने की वजह से उन्हें बॉलीवुड में प्रसिद्धि मिली.

  • 9/15

कटरीना को कैजुअल वियर्स बहुत पसंद हैं.

Advertisement
  • 10/15

वह सिंपल और हेल्दी खाना ज्यादा पसंद करती हैं, जैसे दही और चावल.

  • 11/15

कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे 'पॉलिटिकली करेक्ट' अभिनेत्रियों में मानी जाती हैं.

  • 12/15

कटरीना की पहली फिल्म 'बूम' बुरी तरह फ्लॉप रही थी. क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की खूब आलोचना की थी. इसके बाद उन्होंने दो तेलुगु फिल्में 'मल्लीश्वरी' और 'पिडुगु' कीं.

  • 13/15

कटरीना अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर, माउंट मेरी चर्च और अजमेर शरीफ की दरगाह पर जाती हैं.

  • 14/15

फिलहाल उनके रणबीर कपूर से अफेयर की चर्चा है. दोनों लंदन में साथ डिनर करते और इबिजा में छुट्टियां मनाते देखे गए थे.

  • 15/15

कटरीना को अंधेरे और कीड़े-मकोड़ों से डर लगता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement