Advertisement

मनोरंजन

50 रुपये थी शाहरुख खान की पहली सैलरी, 25 साल में कमाई इतनी दौलत

aajtak.in
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • 1/13

बॉलीवुड में शाहरुख खान को 25 साल पूरे हो गए हैं. इंडस्ट्री से बाहर आकर उन्होंने जो स्टारडम हासिल कियाख, वह वाकई उदाहरण के काबिल है.

  • 2/13

क्या आप जानते हैं कि कई सुपरहिट फिल्मों और बिजनेस से शाहरुख खान ने कितनी दौलत कमाई है? भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक शाहरुख खान की पूंजी करीब 750 मिलियन डॉलर की बताई जाती है.

  • 3/13

हाल ही में एक पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने महंगी ड्रेस पहनी थी. वैसे शाहरुख के पास इतनी दौलत है कि सुहाना के लिए ऐसी कई ड्रेस आ सकती हैं. वहीं शाहरुख खान के पास कई लग्जरी कारें और मुंबई के अलावा दुबई व लंदन में प्रॉपर्टीज भी हैं.

Advertisement
  • 4/13

शाहरुख की कमाई फिल्मों के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट और इंवेस्टमेंट से होती है. मजेदार बात ये है कि आज करोड़ों में खेलने वाले शाहरुख की पहली सैलरी महज 50 रुपये थी. तब वह थि‍एटर में टिकट बेचते थे.

  • 5/13

शाहरुख खान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के को-चेयरमैन भी हैं. तो उनके पास IPL की कोलकाता की टीम भी है.

  • 6/13

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने घर 'मन्नत' में रहते हैं. उनका ये घर 6 मंजिला है और इसमें लिविंग रूम, गेस्ट रूम के अलावा ऑफिस, लाइब्रेरी, जिम, एंटरटेनमेंट रूम और कार पार्किंग के लिए अच्छी जगह भी है.

Advertisement
  • 7/13

26 हजार स्क्वेयर फीट में बने इस बंगले की कीमत 200 करोड़ के करीब आंकी जाती है. इस घर का इंटीरियर गौरी ने खुद किया है. इसमें उन्हें करीब 4 साल लगे.

  • 8/13

वहीं शाहरुख के पास सबसे महंगी कार, Bugatti Veyron, 12 करोड़ की है. उनके पास BMW भी हैं. बताया जाता है कि बादशाह के पास 13 शानदार गाड़‍ियां हैं जिनकी कुल कीमत 31 करोड़ के करीब आंकी जाती है.

  • 9/13

भारतीय करंसी में देखें तो एक वेबसाइट की खबर के अनुसार शाहरुख के पास 5100 करोड़ की संपत्त‍ि है.

Advertisement
  • 10/13

फिल्मों से उनकी आमदनी करीब 80 करोड़ की है. जबकि ब्रैंड एंडोर्समेंट से उनको 22 करोड़ मिलते हैं. ये एक ब्रैंड के साथ उनकी डील का एवरेज प्राइस है.

  • 11/13

शाहरुख की पर्सनल इंवेस्टमेंट्स तो और भी चौंकाने वाली हैं. एक अनुमान के हिसाब से यह रकम 930 करोड़ बैठती है.

  • 12/13

यही नहीं, इनकम टैक्स देने के मामले में बॉलीवुड के रोमांस के बादशाह पीछे नहीं हैं. वह करीब 78 करोड़ का टैक्स देते हैं.

  • 13/13

2016 के आंकड़े हिसाब से शाहरुख की सालाना कमाई 210 करोड़ रही है. अब इस हिसाब से तो बेशक वह बॉलीवुड के बादशाह ही हैं!

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement