शनिवार को शाहरुख खान को 4th नेशनल यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड दिया गया. अवॉर्ड के रुप में शाहरुख को एक साइटेशन, एक गोल्ड ब्रेसलेट और 10 लाख रुपये दिए गए.
शाहरुख को यह अवॉर्ड रेखा, महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासागर राव और यश चोपड़ा की पत्नी पैम चोपड़ा ने दिया.
स्टेज पर शत्रुघ्न सिन्हा, सिमी ग्रेवाल, पद्मिनी कोल्हापुरी, जया प्रदा भी मौजूद थे.
समारोह में पिंकी रेड्डी, रमेश तोरानी, अनुप जलोटा, उदित नारायण, संजय खान और अल्का याज्ञनिक जैसे सिलेब्स आए थे.
रेखा ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि शाहरुख स्क्रीन पर अपना 100 प्रतिशत देते हैं इसलिए ऑडियंस उन्हें बहुत पसंद करती है.
सिमी ग्रेवाल ने कहा, शाहरुख में एक हॉकी कोच, लवर ब्वॉय, एक्शन हीरो और भूत भी बनने की क्षमता है. शाहरुख एक ऐसे एक्टर हैं, जो किसी भी तरह का रोल कर सकते हैं.
पैम चोपड़ा ने कहा कि शाहरुख उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं. शाहरुख की खासियत यह है कि वो एक बार अगर आपके दोस्त बन जाते हैं तो जिंदगी भर वो आपके दोस्त रहते हैं.
अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं आज जो भी हूं वो यश जी की वजह से ही हूं. उन्होंने ही मुझे सुझाव दिया था कि मुझे रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहिए.