Advertisement

मनोरंजन

कपिल के शो पर आलिया और शाहरुख का रोमांस

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/10

इनदिनों आलिया भट्ट और शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' के प्रमोशन में जुटे नजर आ रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में भी शिरकत की थी. 'बिग बॉस' पर आलिया और सलमान की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब आलिया शाहरुख संग कपिल के शो पर शि‍रकत करेंगी. इस खास ऐपिसोड की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि ये एपिसोड वाकई मजेदार होने वाला है.

  • 2/10

कपिल के शो पर डॉ. मशहूर गुलाटी एक नए अंदाज में शाहरुख और आलिया के साथ मसखरी करते नजर आएंगे.

  • 3/10

'डियर जिंदगी' में आलिया भट्ट संग नजर आ रहे शाहरुख इस फिल्म में आलिया के मेंटर का किरदार अदा कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/10

कपिल के शो पर शाहरुख संग आलिया का यह एक खास अंदाज.

  • 5/10

इस शो पर शाहरुख खान आलिया भट्ट को अपने रोमांटिक सिग्नेचर स्टाइल में रिझाते हुए.

  • 6/10

कपिल के शो में अगर सेलिब्रिटी आए और वो थि‍रके ना ऐसा हो नहीं सकता.

Advertisement
  • 7/10

शाहरुख के फैन के रूप में सुनिल ग्रोवर का खास अंदाज.

  • 8/10

शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. फैन्स के बीच इस जोड़ी को लेकर खूब क्रेज है, अब तक रिलीज हुए फिल्म के टीजर और गानो को भी दर्शकों के अच्छे व्यूज मिले हैं.

  • 9/10

लव, ब्रेकअप और इमोशंस पर बेस्ड फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान और आलिया भट्ट की केमि‍स्ट्री लव के नए एंगल को बयां करती नजर आएगी.

Advertisement
  • 10/10

गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी फिल्म 'डियर जिंदगी' 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement