Advertisement

मनोरंजन

रईस के बाद भी जारी है शाहरुख का पठानी शौक

aajtak.in
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/13

5 मार्च को Mijwan Summer 2017 में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने रैंप वॉक किया.

  • 2/13

शाहरुख और अनुष्का मनीष मल्होत्रा के कपड़ों में नजर आए.

  • 3/13

रईस के बाद भी शाहरुख का पठानी शौक जारी है. व्हाइट के कॉम्बिनेश में शाहरुख और अनुष्का शो स्टॉपर बने थे.

Advertisement
  • 4/13

यह शबाना आजमी द्वारा आयोजित एक चैरिटी शो था.

  • 5/13

 पत्नी शबाना के शो को सपोर्ट करने जावेद अख्तर भी पहुंचे.

  • 6/13

शो के दौरान काजोल भी नजर आईं.

Advertisement
  • 7/13

सुष्मिता सेन सफेद और पीले के कॉम्बिनेशन में बेहद ग्लैमरस नजर आईं.

  • 8/13

संगीता बिजलानी ऑरेंज गाउन में शो में पहुंची.

  • 9/13

फरहा खान ब्लू वन पीस में पहुंची.

Advertisement
  • 10/13

हरी साड़ी में कोंकणा सेन शर्मा एलिगेंट लग रहीं थीं.

  • 11/13

नीतू कपूर भी साड़ी में काफी आकर्षक लग रहीं थीं.

  • 12/13

किरण राव भी वन पीस में सुंदर नजर आईं.

  • 13/13

शो में राहुल बोस भी पहुंचे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement