Advertisement

मनोरंजन

जब अंबानी की पार्टी से बिना जूते पहने निकले शाहरुख, PHOTOS

aajtak.in
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • 1/6

हाल ही में अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने अपनी हाजरी दर्ज करवाई. इस पार्टी में रेखा, बच्चन परिवार से लेकर दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स गणपति के दर्शन करने पहुंचे. इस पार्टी की बॉलीवुड ब्रिगेड में शाहरुख खान भी शामिल हुए. लेकिन पार्टी में शाहरुख के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है.

  • 2/6

दरअसल अंबानी के लग्जरी हाऊस एंटीलिया में गणोत्सव की सेलिब्रेशन के दौरान घर की पार्क‍िंग में जैसे स्टार्स की गाड़ि‍यों का हुजूम लग गया. शाहरुख भी इसी कतार में थे. शाहरुख ने बिना देर किए गाड़ी से उतर कर फटाफट पार्टी वेन्यू पर पहुंचने की सोची और वह गाड़ी से उतरकर पैदल ही पार्टी वेन्यू में पहुंच गए.

  • 3/6

पार्टी में शरीक होते ही शाहरुख वहां बने गणेश पंडाल की ओर माथा टेकने के लिए बड़े जिसके लिए उन्होंने पहले अपने जूते उतारे और फिर माथा टेका. इसके बाद शाहरुख पार्टी गेस्ट के साथ बातचीत में इतना खो गए कि वह अपने जूते पहनना ही भूल गए.

Advertisement
  • 4/6

यहां तक कि जब शाहरुख पार्टी से बाहर आने लगे तब तक भी उन्हें अपने जूते पहनना याद नहीं था. जैसे ही शाहरुख बाहर निकले वहां मौजूद कई गेस्ट और फोटोग्राफर्स भी ये चीज देखकर हैरान थे कि शाहरुख बिना जूतों के पार्टी से रवाना क्यों हो रहे हैं?

  • 5/6

बहुत देर बाद शाहरुख को याद आया कि वह अपने जूते पहनना ही भूल गए हैं. जैसे ही उन्होंने अपने नंगे पांव को देखा उन्होंने अपने असिस्टेंट को उनके जूते लाने के लिए कहा लेकिन उनके असिस्टेंट को स्टार के जूते ही नहीं मिले. तभी शाहरुख के जूते खोने की खबर पूरे पार्टी हॉल में फैल गई. यहां तक कि शाहरुख के इस शू हंट में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी शरीक हो गए. लेकिन बाद में खुद शाहरुख को ही अपने जूतों को खोजना पड़ा और आखि‍रकार वे इसमें सफल रहे हैं.

  • 6/6

पार्टी से यूं हड़बड़ाहट में निकलना कि जूते पहनना भी भूल गए शाहरुख? आखि‍र वजह क्या थी....कहीं ये वजह प्रियंका चोपड़ा तो नहीं!

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement