बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान कोरोना वायरस को लेकर जनता को काफी समय से जागरूक कर रहे हैं. अब उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में कई स्तर पर मदद करने की कोशिश की है. शाहरुख ने अपनी अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से हेल्थ वर्कर्स, कोरोना पीड़ितों और दिहाड़ी मजदूरों जैसे तमाम लोगों को मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने दो डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हुए ऐलान किया है कि किंग खान और उनकी ग्रुप कंपनियां कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेट करने जा रही है. इन डाक्यूमेंट्स में लिखा है कि शाहरुख की कंपनियां कोलकाता नाईट राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स मिलकर पीएम मोदी केअर्स फंड में डोनेट करेंगे.
शाहरुख ने इस ट्वीट को शेयर कर लिखा, 'इस समय ये जरुरी है कि जो लोग इस आपदा में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,लोगों को बचा रहे हैं, जिन्हें वे जानते भी नहीं हैं, उन सभी को ये दिखाने का समय है कि वे अकेले नहीं हैं. आइए हम सब मिलकर एक दूसरे के लिए अपना थोड़ा योगदान दें. भारत और सभी देशवासी एक संपूर्ण परिवार हैं.'
बता दें कि शाहरुख खान के ऐलान के अनुसार वे पीएम केअर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट फॉर हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स, एक साथ- एक अर्थ फाउंडेशन, रोटी फाउंडेशन, वर्किंग पीपल्स चार्टर और सपोर्ट फॉर एसिड अटैक सर्वाइवर को सपोर्ट करने वाले हैं. शाहरुख खान यूं तो हमेशा से चैरिटी करते आए हैं, ऐसा शायद पहली बार है जब वे अपनी डोनेशन का ऐलान कर रहे हैं.
इसके अलावा शाहरुख की मीर फाउंडेशन एक साथ- एक अर्थ फाउंडेशन को मुंबई के 5500 से ज्यादा परिवारों तक हर महीने खाना पहुंचाने का काम करेगी. इसके लिए एक रसोई भी बनाई जाएगी, जहां से रोज 2000 फ्रेश बने खाने के पैकेटों को उन घरों और अस्पतालों में भेजा जाएगा, जिनकी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डी शिवनंदन की रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई पुलिस कोरोना के खिलाफ लड़ रही है. ये गरीब लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को खाना खिला रहे हैं. ऐसे में शाहरुख की मीर फाउंडेशन, रोटी फाउंडेशन संग मिलकर लगभग एक महीने के लिए रोज खाने की 3 लाख किट बनाएंगे.
मुंबई के साथ-साथ शाहरुख दिल्लीवालों का भी ध्यान रख रहे हैं. उनकी मीर फाउंडेशन, वर्किंग पीपल्स चार्टर के साथ मिलकर लगभग एक महीने के लिए चुने हुए 2500 से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों के जरूरत का सामान उपलब्ध करवाएंगे.
अंत में दिल्ली, यूपी, वेस्ट बंगाल, बिहार और उत्तराखंड के चुने हुए 100 एसिड अटैक सर्वाइवर्स को महीनेभर का खर्चा शाहरुख की मीर फाउंडेशन देगी. इससे उनकी जरूरतों को पूरा किया जाएगा.
याद दिला दें कि अभी तक पीएम मोदी के पीएम केअर्स फंड में अक्षय कुमार, राजकुमार राव, करण जौहर, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा संग कई सेलेब्स पैसे डोनेट कर चुके हैं. अभी तक अक्षय कुमार की डोनेशन की राशि सबसे ज्यादा मानी जा रही है. अक्षय ने 25 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है वही सलमान खान ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.