सेल्फी से लेकर अवॉर्ड इवेंट्स तक की शानदार तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले बॉलीवुड स्टार्स ने इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर कौन कौन सी खास
तस्वीरें शेयर की हैं आइए जानें.
दुबई में आयोजित TOIFA अवॉर्ड समारोह के दौरान रणवीर सिंह को फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए बेस्ट एक्टर के
अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड से रणवीर को शाहरुख ने इस अंदाज में सम्मानित किया. रणवीर ने इस खास तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जल्द भारतीय क्रिेकेटर एम एस धानी की बायोपिक में धोनी का किरदार अदा करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत टी20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद धोनी से मिले. सुशांत ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
TOIFA अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह ने अमिताभ बच्चन के हिट नंबर्स पर परफॉर्म किया और जैसे ही अमिताभ स्टेज पर आए रणवीर इस अंदाज में उनके प्रति अपना प्यार जाहिर किया.
प्रीति जिंटा इस हफ्ते इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी इस होली पार्टी की तस्वीर के चलते सुर्खियों में रहीं. प्रीति इस तस्वीर में पति जीन गुडइनफ संग होली पार्टी करती नजर आईं.
अभिषेक बच्चन ने टी20 वर्ल्डकप में सचिन तेंदुलकर और पिता अमिताभ बच्चन संग क्लिक की गई ये शानदार सेल्फी शेयर की है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट संग पाउट बनाते हुए यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा है, 'लड़की ब्यूटीफुल से पाउट बनाना सीख रहा हूं.'
बॉलीवुड न्यू ब्राइड प्रीति जिंटा ने चूड़ा पहने हुए अपनी यह खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
TOIFA अवॉर्ड्स में करिश्मा कपूर और करीना कपूर बेहत खूबसूरत दिखीं. करिश्मा ने यह खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
हाल ही में आयोजित 'स्टाइल अवॉर्ड्स' में आलिया अपनी फेवरेट हस्ती कटरीना कैफ से इस अंदाज में मिलीं. आलिया ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी फेवरेट के साथ'.