Advertisement

मनोरंजन

जब बेबी गर्ल मीशा ने काटा अपना 1st बर्थडे केक, PHOTOS वायरल

aajtak.in
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड के सबसे प्यारे सेलिब्रेटी किड में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा 26 अगस्त को एक साल की हो गई और इस मौके को इस सेलिब्रेटी कपल ने काफी प्राइवेट सेरेमनी में सेलिब्रेट किया. लेकिन मीशा के बर्थ डे की कुछ फोटोज शाहिद के फैंस ने उनके फैन पेज में शेयर की हैं जि‍समें मीशा केक कट करते नजर आ रही हैं.

  • 2/10

इंस्टाग्राम पर शाहिद के फैन पेज में केक कटिंग सेरेमनी की ये फोटोज शेयर की गई हैं जिसमें मीशा बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

  • 3/10

मीशा का बर्थ डे लंदन में सेलिब्रेट किया गया है. बर्थ डे के बाद मीशा अपनी नानी के साथ फन टाइम स्पेंड करती कैप्चर की गईं.

Advertisement
  • 4/10

लंदन हॉलिडे से मीशा की कुछ और नई तस्वीरें वायरल हो रही हुई थी. जिसमें मिशा हाल ही में अपनी नानी के साथ शॉपिंग आउटिंग पर नजर आईं.

  • 5/10

गॉगल्स के काउंटर पर मीशा को कलरफुल गॉगल्स को सिलेक्ट करते देखकर ये कहा जा सकता है कि आगे चलकर वह यकीनन फैशन फ्रीक बनने वाली हैं.

  • 6/10

मीशा की इस क्यूट ड्रैस के साथ मैचिंग असेसरीज भी काफी अट्रैक्टिव हैं. बी टाउन के स्टाइलिश किड्स में मीशा का नाम भी अब शामिल हो गया है.

Advertisement
  • 7/10

मीशा इस आउटिंग पर ना सिर्फ अपनी नानी बल्कि दादी नीलिमा अजीम के साथ भी नजर आईं.

  • 8/10

कुछ दिन पहले शाहिद ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मीशा के साथ ये फोटो शेयर की थी.

  • 9/10

फैमिली टाइम एंजॉय कर रहा ये कपल अपनी बेटी के साथ क्वालिटी वाला समय बिता रहा है.

Advertisement
  • 10/10

शाहिद के सोशल मीड‍िया अकाउंट पर मीशा की प्यारी तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement