बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के लिए इंडस्ट्री में कहा जाता है कि वे अपने रोल्स को परफेक्ट बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं. एक्टर इन दिनों जर्सी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
हाल ही में शूटिंग के सेट से एक दुखद खबर सुनने को मिली कि शूटिंग के दौरान क्रिकेट खेलते वक्त एक्टर को गंभीर चोट लग गई. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया.
वाइफ मीरा राजपूत संग शाहिद कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे अपना चहरा आधा ढके हुए नजर आए. दरअसल शाहिद जब क्रिकेट प्रेक्टिस कर रहे थे तो उनके होंठ के पास चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें 13 टांके लगे हैं.
शाहिद ने ट्वीट करते हुए कहा- मेरी इतनी चिंता करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. हां मुझे कुछ टांके लगे हैं और मैं जल्दी रिकवर कर रहा हूं.
उन्होंने आगे कहा कि जर्सी ने मेरा थोड़ा खून ले लिया है मगर जितनी अच्छी फिल्म की स्क्रिप्ट है उसके सामने तो ये कुछ भी नहीं. ये फिल्म मेरा खून डिजर्व करती है.
जर्सी की बात करें तो इसी टाइटल के साथ रिलीज हुई तेलुगु फिल्म का रीमेक है. फिल्म के हिंदी वर्जन का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है. गौतम ने ही तेलुगु वर्जन भी डायरेक्ट किया है.
फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहिद कपूर के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण अमन गिल और दिल राजू ने किया है.
फोटोज- योगेन शाह, इंस्टाग्राम