Advertisement

मनोरंजन

हजारों फोन कॉल से करीना ने शाहिद को किया था प्रपोज, फिर क्यों टूटा इनका रिश्ता

aajtak.in
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • 1/7

2004 में शुरू हुई शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव-स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. करीना, शाहिद से बेहद प्यार करती थी और उन्होंने शाहिद को प्रपोज करने के लिए हजारों बार कॉल किए थे.

  • 2/7

शाहिद शुरुआत में करीना के प्रपोजल को नहीं मान रहे थे लेकिन आखिरकार उन्होंने करीना की प्यार को स्वीकार कर लिया. करीना ने ये बात खुद एक चैट शो के दौरान बताई थी.

  • 3/7

दोनों के रिश्ते में दरार 2006 में फिल्म 'जब वी मेट' के दौरान आई. फिल्म की शुरुआत में दोनों के रिश्ते अच्छे थे लेकिन फिल्म के खत्म होते-होते दोनों के बीच खटास पैदा हो गई थी. कहते हैं बाद में दोनों अलग-अलग गाड़ियों में शूटिंग के लिए आते थे.

Advertisement
  • 4/7

दोनों के ब्रेकअप की असली वजह तो कभी सामने नहीं आई लेकिन कहा जाता है कि विवाह की शूटिंग के समय शाहिद कपूर, अमृता अरोड़ा से क्लोज आ गए थे. इस वजह से दोनों अलग हो गए.

  • 5/7

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने ब्रेकअप के बाद पैचअप भी करना चाहा लेकिन शाहिद ऐसा नहीं चाहते थे.

  • 6/7

दोनों ने '36 चाइना चाउन', 'चुप चुपके', 'जब वी मेट' में साथ किया था. दोनों के ब्रेकअप के बाद 2010 में फिल्म 'मिलेंगे-मिलेंगे' आई थी. दोनों 'उड़ता पंजाब' में आखिरी बार साथ नजर आए थे.

Advertisement
  • 7/7

2007 में ब्रेकअप के बाद करीना की नजदीकियां सैफ से बढ़ने लगी. 5 साल के अफेयर के बाद करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी कर ली थी. शाहिद भी 7 जुलाई 2015 को मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement