Advertisement

मनोरंजन

शाहिद की फिल्म में बनी 'छोटी', अपने लुक्स के कारण चर्चा में रहती है ये एक्ट्रेस

aajtak.in
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड फिल्मों में कई चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं. इसमें कुछ आगे अपना करियर स्थापित कर गए तो कुछ उसके बाद कहीं नहीं नजर आए. आज हम एक ऐसी ही चाइल्ड आर्टिस्ट पर बात करेंगे जो अब बड़ी हो गई हैं और अपने लुक के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर की फिल्म विवाह में नजर आईं अमृता प्रकाश की.

  • 2/8

सूरज बड़जात्या की फिल्म 'विवाह' में छोटी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अमृता प्रकाश ने खुद को बचपन में स्थापित कर लिया था. हालांकि अमृता की ये पहली फिल्म नहीं थी.

  • 3/8

अमृता प्रकाश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में ही कर दी थी. केरल के किसी लोकल ब्रांड की एड में अभि‍नय कर अमृता प्रकाश ने एक्टिंग की शुरुआत की थी.

Advertisement
  • 4/8

अमृता के फिल्मी ब्रेक की बात करें तो उन्हें हिट फिल्म 'तुम बिन' में मिली के किरदार से ब्रेक मिला था. फिल्म में मिली का किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश फिल्म के हिट होने के बाद रातों-रात चर्चा में आ गई थीं.

  • 5/8

अमृता प्रकाश ने फिल्म 'तुम बिन' और 'विवाह' के अलावा फिल्म 'कोई मेरे दिल में है', 'एक विवाह ऐसा भी', 'वी ऑर फैमिली', 'ना जाने कबसे' में भी अभि‍नय किया. हिन्दी फिल्मों के अलावा अमृता ने मलयालम फिल्मों में भी हाथ आजमाया.

  • 6/8

अमृता ने 'फॉक्स किड्स' शो के अलावा कई काटूर्न बेस्ड टीवी शोज में एंकर के तौर पर भी काम किया. शो के अलावा अमृता ने दर्जनों टीवी सीरियल्स में काम किया था.

Advertisement
  • 7/8

अमृता प्रकाश का जन्म 11 मई को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. कम उम्र में ही फिल्मों में ब्रेक मिलने के कारण वह मुंबई आ गई थीं. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से B.Com की थी.

  • 8/8

फोटो- Amrita Prakash_Official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement