बॉलीवुड के किंग खान हाल ही में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इवेंट के बाद सीएम ममता बनर्जी शाहरुख को अपनी सैंट्रो कार में एयरपोर्ट छोड़ने आई थीं. ममता आगे बैठी थीं तो शाहरुख पीछे वाली सीट पर थे. दरअसल, ममता अपनी कार में हमेशा आगे ही बैठती हैं. एयरपोर्ट पर कार से उतरते वक्त एक्टर ने ममता के पैर भी छुए थे. दोनों की यह राइड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कई लोगों ने करोड़ों की कार के मालिक शाहरुख के छोटी गाड़ी सैंट्रों में बैठने का मजाक भी उड़ाया. वैसे शाहरुख 17 साल से हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. यह तो नहीं मालूम कि किस मजबूरी में वह सीएम की गाड़ी में बैठे, लेकिन ट्विटर पर फैंस इस राइड पर खूब मजे ले रहे हैं. कई उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पहुंचने पर पहले ममता बनर्जी गाड़ी से उतरीं, उसके बाद उन्होंने किंग खान के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला. वायरल हुए वीडियो में एक शख्स एक्टर से पूछता यह पूछता हुआ सुनाई दे रहा है, शाहरुख जी, लास्ट कब चढ़े थे इतनी छोटी गाड़ी में. हालांकि उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन ट्विटर पर शाहरुख और ममता की कार के चर्चे खूब हो रहे हैं.
कई लोगों ने शाहरुख के लिए ममता के गाड़ी का दरवाजा खोलने पर उनके बड़प्पन की तारीफ भी की है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ममता सबसे दिलेर सीएम हैं. ममता जैसा ना कोई सीएम हुआ है ना होगा. किसी ने लिखा- कार छोटी होने की बात नहीं है, दिल बड़ा होना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोगों ने शाहरुख के वैल्यूज की जमकर तारीफ की. सीएम के पैर छूने के उनके अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.
वैसे शाहरुख को यूं ही किंग खान नहीं कहा जाता. वह किंग साइज लाइफ भी जीते हैं. फिर चाहे वह फिल्में हो, घर हो, गाड़ी हो या लाइफस्टाइल. करोडों की संपत्ति के मालिक शाहरुख के पास लग्जरी ब्रान्ड्स की कई कारें हैं. जिनमें मित्सुबिशी पजेरो SFX, Bentley, बुगाटी वेरॉन, BMW i8,बीएमडब्ल्यू 7, 6 सीरीज, लैंड क्रूजर, ऑडी A6, बुलेटप्रूफ कस्टमाइज्ड मर्सडीज और रॉल्स रॉयस शामिल हैं.
उनकी इस लग्जरी कारों के कलेक्शन में बुगाटी वेरॉन और मित्सुबिशी पजेरो SFX सबसे खास हैं. ब्लैक कलर की मित्सुबिशी पजेरो SFX उनकी फेवरेट हैं. किंग खान दुनिया की सबसे तेज चलने वाली गाड़ी के मालिक हैं. उनकी लग्जरी कारों में 12 करोड़ की बुगाटी वेरॉन स्पेशल है.
बता दें, Hyundai की सैंट्रो हैचबैक इस ब्रांड की सबसे पहली गाड़ी थी जिसका शाहरुख ने एड किया था. यह गाड़ी भारत में Hyundai की सबसे सक्सेफुल गाड़ियों में से एक रही. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख 19 सालों से Hyundai के ब्रैंड एंबेसडर हैं. एक्टर का Hyundai के साथ पुराना नाता है.