शाहरुख खान ने हर बार की तरह इस बार भी ईद के मौके पर अपने चाहनेवालों को शानदार अंदाज में मुबारकबाद दी. शाहरुख ने इस मौके पर बेटे अबराम संग अपने घर मन्नत के बाहर फैन्स को ईद की शुभकामनाएं दी.
ईद के मौके पर शाहरुख खान सफेद रंग के पठानी कुर्ते में नजर आए और क्यूट अबराम ने भी सफेद आउटफिट में फैन्स का दिल जीता.
शाहरुख खान ने ईद के मौके पर अपने फैन्स को बधाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. शाहरुख ने मीडिया के लिए ईद स्पेशल लंच का आयोजन भी किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने कई मुद्दों पर बात की.
शाहरुख खान ने ईद पर सलमान की फिल्म सुल्तान के लिए कहा कि वह दुआ करेंगे की भाईजान की फिल्म की कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ रुपये तक पहुंचे.
ईद के मौके शाहरुख के घर मन्न्त को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था.
शाहरुख ने यह भी कहा कि हर बार ईद पर सलमान संग मिलने का एक्सपीरियंस शानदार होता है.