हिंदी सिनेमा के जाने-माने खलनायक शक्ति कपूर का कल यानी 3 सितंबर को जन्मदिन है. अब तक के फिल्मी सफर में शक्ति करीब 700 फिल्में कर चुके हैं. मगर ये सफर कई विवादों से भरा रहा है. कास्टिंग काउच से लेकर कई स्टिंग ऑपरेशंस तक उनके कई चेहरे सामने आते रहे हैं.
कुछ साल पहले एक टेलीविजन के स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर को एक महिला से आपत्तिजनक मांग करते पाया गया था. इसे लेकर इंडस्ट्री के लोगों ने शक्ति कपूर को लेकर काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
सुभाष घई ने कहा था कि इस तरह के लोग सिर्फ सिनेमा ही नहीं, समाज के हर हिस्से में हैं. सिर्फ एक आदमी की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए. प्रीति जिंटा ने भी कहा था कि शक्ति कपूर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी की भी इज्जत नहीं कर सकता.
इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद शक्ति कपूर के फिल्मों में काम करने पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया था. फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की तरफ से यश चोपड़ा, सुभाष घई और अमित खन्ना ने यह फैसला लिया था.
कास्टिंग काउच कंट्रोवर्सी पर शक्ति कपूर ने कहा था, मैं पूरी फिल्म
इंडस्ट्री से माफी मांगता हूं. इनमें सुभाष घई, प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय
और रानी मुखर्जी तक सभी लोग शामिल हैं. मैं उनका दिल नहीं दुखाना चाहता
था.मेरे सभी बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
शक्ति कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन शिवांगी कपूर से शादी की थी. उनकी इस शादी को लेकर भी कई तरह अफवाहें फैली थीं, क्योंकि कहा जाता था कि शक्ति कपूर के कई लड़कियों से संबंध थे.
जब शक्ति कपूर बिग बॉस प्रतिभागी बने थे, तब सलमान खान ने कहा था- मानना पड़ेगा बिग बॉस को! शक्ति कपूर जैसे लोगों को अपने घर बुलाया, हम तो कभी ना बुलाएं!
शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल किए. लेकिन उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्मों में भी का किया. इनमें से एक थी शीतल भाभी, जो भारत की जानी-मानी पोर्नोग्राफी वेबसाइट के मुख्य पात्र सविता भाभी पर आधारित थी.
शक्ति कपूर को उस वक्त भी मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब बिग बॉस में वह विदा समदजई को आपत्तिजनक तरीके से छूते हुए कैमरे में कैद हुए थे.
अब शक्ति कपूर के बच्चे सिद्धांत और श्रद्धा बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में लगे हैं. श्रद्धा जहां अपनी एक्टिंग से अपना एक मुकाम बना चुकी हैं, वहीं सिद्धांत को अभी काफी मेहनत करनी है.