Advertisement

मनोरंजन

कैसे शूट हुआ पॉपुलर शो शक्तिमान, तस्वीरों में देखें पर्दे के पीछे की कहानी

aajtak.in
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/10

पुराने जमाने के सीरियल्स के साथ मुकेश खन्ना का शक्तिमान भी टीवी पर वापसी कर चुका है. ऐसे में 90s के बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं है तो वहीं नई पीढ़ी को भी भारत के पहले सुपरहीरो को देखने का मौका मिल रहा है.

  • 2/10

हिंदी टीवी इंडस्ट्री ने भारत को उसका पहला सुपरहीरो शक्तिमान दिया था. गंगाधर और शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना बच्चों के फेवरेट बन गए थे. अब जब ये शो वापस आ गया है, टतो मुकेश ने कुछ BTS फोटो शेयर की हैं.

  • 3/10

मुकेश खन्ना ने फोटोज शेयर कर बताया कि उस समय पर्दे के पीछे का हाल कैसा हुआ करता था. फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे शूटिंग के दौरान एक्टर्स अपने शॉट्स को देखा करते थे.

Advertisement
  • 4/10

इसके साथ ही उस जमाने में बच्चों को शक्तिमान से बेहद प्यार था और वो उसे देखने के लिए सेट्स पर पहुंचा करते थे. इस फोटो में आप मुकेश खन्ना को सेट्स पर बच्चों से घिरा देख सकते हैं.

  • 5/10


  • 6/10


Advertisement
  • 7/10


  • 8/10


  • 9/10


Advertisement
  • 10/10


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement