मॉडल और एक्ट्रेस शमा सिकंदर सोनी टीवी के शो 'ये मेरी लाइफ है' से पॉपुलर हुई थीं. शो में सिंपल लड़की के किरदार में दिखीं शमा असल जिंदगी में बोल्ड हैं.
शमा आजकल स्विट्जरलैंड में हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक बिकिनी की तस्वीर पोस्ट की है.
शमा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
शमा को घूमना बहुत पसंद हैं और वो आजकल स्विट्जरलैंड, प्राग, बुडापेस्ट के टूर पर निकली हैं.
शमा का जन्म राजस्थान में हुआ था. जब वो 10 साल की थीं, तब उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था. शमा ने म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं.
शमा 'प्रेम अगन', 'धूम धड़ाका', 'अंश: द डेडली पार्ट', 'मन' जैसी फिल्मों में काम किया है.
शमा को 5 साल पहले बायपोलर डिसऑर्डर हो गया था. पिछले साल उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने सुसाइड की कोशिश भी की थी.