Advertisement

मनोरंजन

यह मस्तानी, दीवानी बना गई...

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/18

शांति से मस्तानी तक, दीपिक ने एक हीरोइन के तौर पर कई हीरो की कुर्सी खतरे में डालने का काम किया. इस होनहार एक्टर के जन्मदिन पर देखें उनके फिल्मों में रहे खास अवतार.

  • 2/18

बीते साल को अलविदा कहने से पहले दीपिका ने सिनेप्रेमियों को अपनी अदायगी और खूबसूरती का नायाब तोहफा दिया, या यूं कहें कि फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की मस्तानी दर्शकों को दीवानी बना गई. उनकी खूबसूरती और अदायगी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहा.

  • 3/18

बीते साल 8 मई को रिलीज होने वाली फिल्म 'पीकू' में दीपिका के बेटी के अवतार ने सबको भावुक किया. इस फिल्म में दीपिका ने बाप बेटी के खास रिश्ते को बयां कर दर्शकों के दिलों में अपना ओहदा और बड़ा लिया.

Advertisement
  • 4/18

दीपिका पादुकोण ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी खूबसूरती, अभिनय और नृत्‍य से एक अलग पहचान बनाई है. उनका स्‍टाइल भी युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. प्रकाश झा की फिल्‍म 'आरक्षण' में दीपिका पूर्वी के किरदार में नजर आई थी.

  • 5/18

फिल्‍म 'बचना ए हसीनों' में दीपिका ने गायत्री का किरदार निभाया था. फिल्‍म रोमांटिक कॉमेडी थी.

  • 6/18

फिल्‍म 'ब्रेक अप के बाद' में दीपिका ने आलिया का किरदार निभाया था. दीपिका हर फिल्‍म में एक अलग ही स्‍टाइल में नजर आती है.

Advertisement
  • 7/18

फिल्‍म 'चांदनी चौक टू चाइना' में दीपिका ने सूजी का किरदार निभाया था. फिल्‍म मार्शल आर्ट्स एक्‍शन कॉमेडी थी.

  • 8/18

दीपिका पादुकोण एक बार फिर शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस में नजर आएंगी. फिल्‍म में दीपिका का लुक कुछ इस तरह का होगा.

  • 9/18

फिल्‍म 'कॉकटेल' में दीपिका वेरोनिका की किरदार में नजर आई थी. इस फिल्‍म में भी दीपिका का स्‍टाइल युवाओं में बहुत लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement
  • 10/18

फिल्‍म 'देसी ब्‍वॉयज' में दीपिका राधिका की भूमिका में नजर आई थी. यह एक कॉमेडी ड्रामा थी.

  • 11/18

फिल्‍म 'दम मारो दम' में दीपिका एक आइटम गर्ल के रूप में नजर आई थी.

  • 12/18

फिल्‍म 'हाउसफुल' में दीपिका ने सैंडी राव की भूमिका निभाई थी.

  • 13/18

फिल्‍म 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' में दीपिका शोनाली मुखर्जी के किरदार में नजर आई थीं. यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्‍म थी.

  • 14/18

दीपिका की आने वाली तमिल फिल्‍म 'कोचादियां' में दीपिका कुछ इस लुक में नजर आएंगी. फिल्‍म का निर्देशन सौंदर्य आर अश्विन ने किया है.

  • 15/18

फिल्‍म 'लव आज कल'  का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया. फिल्‍म में दीपिका ने मीरा पंडित की भूमिका निभाई थी. इसमें इनके साथ सैफ अली खान भी थे.

  • 16/18

दीपिका पादुकोण को दर्शकों ने सबसे पहले फिल्‍म 'ओम शांति ओम' में देखा था. अपनी खूबसूरती, अभिनय और नृत्‍य के बल पर दीपिका ने इंडस्‍ट्री में अपनी खास जगह बनाई.

  • 17/18

अब्‍बास-मस्‍तान की फिल्‍म 'रेस 2' में दीपिका इलेना के किरदार में नजर आई थी.

  • 18/18

आयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ये जवानी है दीवानी'  में दीपिका, रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement