Advertisement

मनोरंजन

शरद केलकर ने दी बेटी के जन्मदिन की पार्टी, पहुंचे ये स्टार्स किड्स

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • 1/10

टीवी और बॉलीवुड में छाए एक्टर शरद केलकर अपनी बेटी केशा केलकर का जन्मदिन मना रहे हैं. शरद और उनकी पत्नी कीर्ति की इकलौती संतान केशा 6 साल की हो गई हैं और इस खुशी में इस कपल ने पार्टी का आयोजन किया.

  • 2/10

शरद केलकर की बेटी की बर्थडे पार्टी में रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा संग उनके बेटे पहुंचे. यहां दोनों बच्चे थोड़े सुस्त मिजाज में आए थे, हालांकि बाद में दोनों ने खूब मस्ती की. साथ ही बर्थडे गर्ल और उनके परिवार संग रितेश और उनके परिवार ने फोटो भी क्लिक करवाई.

  • 3/10

टीवी के रॉकस्टार अभि यानी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी अपनी पत्नी कांची कौल और अपने बच्चों संग इस पार्टी में पहुंचे.

Advertisement
  • 4/10

सभी मम्मी-पापा ने अपने बच्चों संग खूब सारे गेम्स खेले और मस्ती की. यहां सभी अपने बच्चों को पीठ पर उठाकर रेस लगा रहे हैं.

  • 5/10

टीवी एक्टर और होस्ट मनीष पॉल भी इस पार्टी में अपने बेटे के साथ पहुंचे थे. बेटे से ज्यादा खुशी मनीष के चेहरे पर थी.

  • 6/10

सुरवीन चावला भी अपनी बेटी को लेकर शरद की पार्टी में पहुंची थीं. यहां आप जय भानुशाली को सुरवीन की बेटी संग खेलते देख सकते हैं. सुरवीन और जय ने फिल्म हेट स्टोरी 2 में साथ काम किया था.

Advertisement
  • 7/10

टीवी होस्ट और एक्टर हुसैन और उनकी पत्नी भी टीना संग पार्टी में पहुंचे.

  • 8/10

रितेश देशमुख अपने बेटे संग क्रिकेट खेलते नजर आए. इसके अलावा उन्होंने और भी गेम्स में हिस्सा लिया.

  • 9/10

टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली भी अपनी पत्नी माही विज और बच्चों संग पहुंचे. इन दोनों क्यूट बच्चों को जय और माही ने कुछ सालों पहले गोद लिया था.

Advertisement
  • 10/10

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement