बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला इन दिनों फन मोड में नजर आ रहे हैं. 15वें हफ्ते में सिद्धार्थ के बिहेवियर में काफी चेंज आया है. वे कभी मधुरिमा संग फ्लर्ट करते हैं तो कभी शहनाज संग उनकी क्यूट नोकझोंक जारी रहती है. बीते एपिसोड में भी ऐसी मस्ती देखने को मिली.
बेडरूम में सिद्धार्थ यूं ही मस्ती कर रहे थे. तभी उन्होंने अचानक से शेफाली जरीवाला को गालों पर किस किया, जिसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ को चिढ़ाने के लिए असीम को माथे पर किस किया.
ये नजारा देखने लायक था. जैसे ही सिद्धार्थ ने शेफाली को किस किया. शहनाज बेडरूम एरिया से बाहर गईं और लिविंग रूम में बैठे असीम को माथे पर किस कर दिया.
फिर शहनाज अंदर बेडरूम में आईं. ये सब देख शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला हंसने लगे. वहीं बाहर बैठे असीम रियाज भी स्माइल करते हुए दिखे.
सिद्धार्थ का ये कूल अंदाज दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है. घरवाले भी सिद्धार्थ के बिहेवियर में आए बदलाव को एंजॉय कर रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कभी एक-दूसरे से लड़ते हैं तो कभी साथ में मस्ती करते हैं. सोशल मीडिया पर #Sidnaaz ट्रेंड में रहता है.
बीते एपिसोड में शहनाज गिल की माहिरा शर्मा से लड़ाई हुई थी. सिद्धार्थ ने दोनों के झगड़े में किसी का साथ नहीं दिया. वे बस शहनाज को चुप करा रहे थे.
बिग बॉस का फिनाले अब 1 महीने दूर है. बिग बॉस हाउस में आने वाले दिनों में बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं. जल्द फैमिली वीक भी आएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है.
PHOTOS: INSTAGRAM