मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनकी बोल्ड तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर तहलका मचाती ही हैं, इसके अलावा उनके रैप भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं.
महिला दिवस पर शर्लिन ने एक जबरदस्त रैप बना डाला है. उन्होंने वो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में शर्लिन महिलाओं के लिए समान अधिकार की बात कर रही हैं.
अब कहने को महिला सशक्तिकरण और समान अधिकार काफी पुराने मुद्दे हैं और समय-समय पर उठाए भी जाते हैं, लेकिन शर्लिन चोपड़ा ने इसे नए और अनोखे रूप में फैंस के बीच परोसा है.
वैसे अगर शर्लिन चोपड़ा का कोई रैप वायरल हो जाए तो हैरानी नहीं होती. उन्होंने अपने दिलकश अंदाज में पहले भी लाजवाब और बेहतरीन गाने गाए हैं. उनका गाना 'कतार' आज भी लोगों के मन में ताजा है.
शर्लिन चोपड़ा का समाजिक मुद्दों से भी पुराना नाता रहा है. उन्होंने चुनव के समय लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी एक गाना बनाया था. उन्होंने 'वोट डाल' रैप के जरिए लोगों को वोटिंग का महत्व बताया था.
शर्लिन चोपड़ा की निजी जिंदगी भी खबरों में बनी रहती है. एक्ट्रेस ने दुबई के बुर्ज खलीफा में भी अपना बसेरा बना लिया है. बता दें, ऐसी बहुत कम बॉलीवुड हस्तियां हैं जिन्होंने बुर्ज खलीफा में अपना बसेरा बनाया हो.
शर्लिन चोपड़ा ने अपने करियर में कई ऊंचाइयों को छुआ है. अपनी खूबसूरती के बदौलत प्लेबॉय के लिए कवर करने वाली वो पहली भारतीय बन गई थीं. शर्लिन ने फिल्म कामसुत्रा 3डी में काम कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी.