Advertisement

मनोरंजन

IPL की यह होस्ट हुई टॉपलेस, बोल्ड अंदाज की PHOTOS वायरल

aajtak.in
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • 1/11

मॉडल, सिंगर, एक्ट्रेस और IPL होस्ट शिबानी दांडेकर ने हाल ही में अपना हॉट एंड बोल्ड बैकलेस फोटोशूट करवाया है.

  • 2/11

शिबानी दांडेकर ने यह फोटोशूट  फैशन मैगजीन मैक्स‍िम के लिए कराया है जिसमें वह अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं.

  • 3/11

शिबानी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'नूर' में भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी.

Advertisement
  • 4/11

फिल्मों के अलावा शिबानी दांडेकर आईपीएल मैच के दौरान 'एक्स्ट्रा इनिंग्स टी-20' को भी होस्ट कर चुकी हैं.

  • 5/11

साल 2015 में आई रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म 'रॉय' में शिबानी दांडेकर ने जोया का रोल प्ले किया था. इसके अलावा शिबानी मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

  • 6/11

शिबानी ने अपनी इन तस्वीरों को  इंस्टाग्राम अकांउट पर भी शेयर किया हैं जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/11

मॉडल से एक्टर बनी शिबानी दांडेकर ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'टाइमपास' से की थी.

  • 8/11

35 वर्षीय शिबानी दांडेकर का जन्म पुणे में हुआ है और उनकी परवरिश ऑस्ट्रेलिया में हुई है.

  • 9/11

शिबानी दांडेकर अपनी दो छोटी बहन मॉडल औऱ होस्ट अनुषा और अपेक्षा दांडेकर के साथ डी-मेजर म्यूजिक बैंड के साथ जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
  • 10/11

शिबानी की इस फोटोशूट में उन्होनें अपना एक टॉपलेस फोटो भी खिंचवाया है जिसमें वो अपनी खूबसूरत सेक्सी बैक दिखा रही हैं.

  • 11/11

शिबानी इसके अलावा Men 2.0 (2010), झलक दिखला जा (2012), आई कैन डू डेट (2015) जैसे टीवी रियलि‍टी शोज में नजर आई थी.

Photos : Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement