Advertisement

मनोरंजन

शि‍ल्पा-‍राज के बेटे वियान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे स्टार किड्स

aajtak.in
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • 1/7

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने रविवार को अपने बेटे विवान का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स अपने किड्स के साथ पहुंचे. वि‍यान के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो मां शिल्पा शेट्टी, पिता राज कुंद्रा और मौसी शमिता शेट्टी ने ट्विटर पर शेयर की हैं.

  • 2/7

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या को लेकर वियान की बर्थडे पार्टी में  दिखीं.

  • 3/7

रितेश देशमुख अपने 2 साल के बेटे रिआन के साथ वहां पहुंचे और अपने बेटे के साथ खेलते नजर आए.

Advertisement
  • 4/7

संजय दत्त अौर मान्यता के बच्चे भी वियान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.

  • 5/7

आर माधवन अपने 11 साल के बेटे वेदांत के साथ वियान को बर्थ डे विश करने पहुंचे.

  • 6/7

श‍िल्पा के घर के बाहर अपने पैरेंट्स के साथ शमिता कैमरे को पोज देती  नजर अाईं.

Advertisement
  • 7/7

बर्थडे की थीम कैंडीलैंड पर आधारित थी. वैन्यू को डिजनी वॉलपेपर से डेकोरेट किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement