Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सब योग के दीवाने...

aajtak.in
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • 1/10

सिलेब्रिटी वर्ल्ड अक्सर हमें अपने फैशन स्टाइल और अपने लाइफस्टाइल से प्रेरित करता आया है. लेकिन क्या आप जानतें हैं कई जानी मानी ह‍स्तियों की फिटनेस और फ्रैशनेस का सबसे अहम फंडा क्या है? यह फंडा है इंडियन आर्ट कहा जाने वाला योग. दुनिया के कौन से सिलेब इस आर्ट के मुरीद हो गए हैं जानें तस्वीरों में...

  • 2/10

कुछ साल पहले करीना कपूर साइज जीरो के लिए खूब चर्चा में रही. करीना कपूर ने इसका श्रेय योग को दिया. करीना का पावर योगा भी खूब चर्चा में रहा. आज भी करीना के दिन की शुरुआत 50 सुर्य नमस्कार और 45 मिनट तक योगासन करती हैं.

  • 3/10

सुपरमॉडल मिरांडा केर अपनी झरहरी काया का श्रेय योग को ही देती हैं.

Advertisement
  • 4/10

जानी मानी ब्राजि‍लियन मॉडल गिजेल बंडचेन योग की बहुत बड़ी फैन हैं. वह आए दिन इंस्टाग्राम पर कई मुश्‍किल योगास्न की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

  • 5/10

बॉलीवुड में बेस्ट फिगर एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाने वालीं एक्ट्रेस शि‍ल्पा शेट्टी योग को अपनी जिंदगी का अहम अंग मानती हैं. शि‍ल्पा ने अपनी शिल्पाज योग नाम की डीवीडी भी रिलीज की थी.

  • 6/10

आर्ट ऑफ लिविंग का हिस्सा रहने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता आए दिन मन की शांती के लिए योग की नई टैकनीक्स सि‍खती रहती हैं.

Advertisement
  • 7/10

जवां दिलों की धड़कन माने जाने वाले एक्टर रिकी मार्टिन उन लोगों में से एक हैं जो हठ योग के बहुत बड़े फैन हैं.

  • 8/10

पॉप सिंगर मडोना भी हठ योगा के साथ-साथ असथंगा योग को अपनी जिदंगी की सबसे बड़ी ऊर्जा मानती हैं.

  • 9/10

हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन 2012 में रिलीज हुई उनकी फिल्म वांडरलस्ट में उनकी बेस्ट बॉडी शेप के लिए योग का शुक्रिया करती हैं. वह हफ्ते में करीब पांच योग सैंशंस का हिस्सा बनती हैं.

Advertisement
  • 10/10

अमेरिकन एक्ट्रेस मेग रयान हर रोज योग करती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement