Advertisement

मनोरंजन

शिल्पा की सिद्धार्थ को धमकी- मेरे पास सबूत, मुंह मत खुलवाओ

aajtak.in
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • 1/10

एक्स बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला पर पिछले दिनों गंभीर आरोप लगाए थे. शिल्पा का कहना था कि उनका कभी सिद्धार्थ संग अफेयर था. सिद्धार्थ उन्हें पीटते थे, गालीगलौच करते थे. यहां तक कि सिद्धार्थ ने उनपर एसिड फेंकने की धमकी भी दी थी. लेकिन बिग बॉस हाउस से बाहर निकलने के बाद सिद्धार्थ ने शिल्पा के इन आरोपों पर कोई बात नहीं की है. वे खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

  • 2/10

अब शिल्पा शिंदे का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर क्लास लगाई है. साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला को धमकी भी दी है.

  • 3/10

वीडियो में शिल्पा शिंदे पहले तो मीडिया पर भड़कीं. उसके बाद शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला पर हमला किया. एक्ट्रेस ने कहा- आपको नहीं पता तो अपने पीआर को इंफॉर्म करो. क्योंकि वे कहते हैं कि मैं झूठ बोल रही हूं.

Advertisement
  • 4/10

''अगर यही खबर आती रही कि मैं झूठ बोल रही हूं. तो जो क्लिप मेरे पास है, मेरी जिंदगी का वो सिर्फ 5 या 10% है. अगर 100% बाहर निकालूं तो.. आपको लगता है मुझपर उंगलियां उठाएंगे कि मैं झूठ बोल रही हूं तो ऐसे नहीं चलेगा.''

  • 5/10

शिल्पा शिंदे ने कहा- सब लोगों को मेरा एक्सपीरियंस है. मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है. तो प्लीज अपना ध्यान रखो. मेरा पास आपके खिलाफ कई सारे सबूत हैं.

  • 6/10

एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पास बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज है. उस हालात में किन लोगों ने मेरी मदद की थी, उनके कॉन्टैक्ट्स मेरे पास हैं. आपने फोन कर किसे गालियां दी थीं, वो भी मेरे पास है.

Advertisement
  • 7/10

''इसलिए अपना ध्यान रखो. ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाओ. क्योंकि आप मेरा अतीत हो. सब खत्म हो चुका है. खत्म करना चाहते हो तो खत्म करो. नहीं खत्म करना चाहते तो ठीक है आ जाओ मैदान में.''

  • 8/10

शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला को चेतावनी देते हुए कहा- मेरी जिस दिन सटक गई ना तो देख लेगा. इसलिए मैं दोबारा से कह रही हूं कि अपना ध्यान रखो.

  • 9/10

शिल्पा ने क्या आरोप लगाए थे?
शिल्पा ने कहा था- सिद्धार्थ पोजेसिव थे. जब हम रिश्ते में थे तब अगर मैं कभी उसका फोन नहीं उठाती थी तो वो मुझे गालियां देता और आपत्तिजनक टिप्पणी करता था. लेकिन जब सिद्धार्थ का खुद का कभी फोन बंद होता था और इसपर मैं उनसे सवाल करती थी. तो मुझे सामने से 4 थप्पड़ पड़ते थे, गालियां सुनने को मिलती थीं. जितना बुरा हो सकता था वो होता था.

Advertisement
  • 10/10

मगर मैं चुप नहीं रही थी. मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हुई है. क्योंकि उसने मुझे कहा था कि- मुझे छोड़ कर दिखाओ मैं मुंह पर एसिड फेंक दूंगा. मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. काफी ज्यादा वाइलेंस हुआ, मारपीट हुई.''


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement