सैफ अली खान की बेटी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन डेब्यू से पहले ही वह सुर्खियों में आ गई हैं. फिल्मों में एंट्री से पहले ही इतनी पब्लिसिटी पाकर सारा शायद स्टार जैसा फील कर रही हैं और अब उन्होंने इसकी मिसाल भी पेश कर दी. दरअसल सारा अली और उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती द्वारा एक सलोन में हंगामें की खबरें चर्चा में हैं.
हाल ही में सारा अपनी बॉलीवुड फ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती संग मुंबई के एक सलून में कुछ सर्विसिस लेने पहुंची. सर्विस लेने के बाद जैसे ही सारा ने अपना क्रेडिट कार्ड मैनेजर को दिया उन्होंने कार्ड को रिजेक्ट बताया. इसके बाद रिया ने अपना कार्ड दिया तो मैनेजर ने उसे भी रिजेक्ट कर दिया.
कार्ड रिजेक्ट होने की बात पर अचानक सारा आपा खो बैठीं और मैनेजर के साथ गाली गलौज करने लगीं. रिया भी मैनेजर से बदतमीजी से बात करने लगीं.
खबरों के मुताबिक, सलून में मौजूद एक कस्टमर ने उन्हें आराम से बात करने की सलाह देते हुए कहा कि सलोन में बच्चे भी मौजूद हैं आराम से बात करें. लेकिन ये सुनकर सारा फिर से बहस करने लगीं.
सारा और रिया जैसे ही सलोन से बाहर आईं फोटोग्रफर्स ने उन्हें क्लिक करने की कोशिश की लेकिन सारा अपने स्कार्फ से मुंह छिपाते हुए वहां से चली गईं.
सलून में सारा और रिया के इस हंगामे की खबरों को हालांकि सलून के मालिक ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सलून में ऐसा कुछ नहीं हुआ रिया और सारा उनकी अच्छी क्लाइंट्स हैं. इसके अलावा रिया ने भी इन खबरों को बकवास बताया है.