बॉलीवुड एक्टर्स श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के प्रमोशन्स में बिजी हैं.
दोनों स्टार्स सेलिब्रिटी डांस रियालिटी शो नच बलिए सीजन 8 के सेट पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे.
वैसे फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों डांस रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 8' में जज के तौर पर भी नजर आ रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने इस मौके पर ऑल ब्लैक लुक को चुना. एम्ब्राॅयडरी वाली उनकी मिनी स्कर्ट और हाई लेस हील्स का उनका स्टाइल बेहतरीन था.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी अपनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के दौरान ब्लैक एंड वाइट लुक में दिखे. अर्जुन कपूर का डैशिंग लुक नच बलिए के अपकमिंग एपिसोड्स में देखने को मिलेगा.
इस दौरान अर्जुन कपूर फुल मस्ती के मूड में भी दिखे. मीडिया पर्सन से उनका कैमरा छीन कर एक्टर अर्जुन कपूर खुद ही फोटोग्राफर बन गए.
रियालिटी शोज में जज की भूमिका निभा चुकीं मलाइका अरोड़ा इस बार भी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 8 को जज करती दिखेंगी. सोनाक्षी सिन्हा के बिजी होने की वजह से मलाइका शो के लिए केवल दो एपिसोड्स को जज करेंगी.
वैसे इस दौरान मलाइका अरोड़ा गोल्डन एम्ब्रायडरी गाउन में नजर आईं. मलाइका की टोन्ड बॉडी उनकी ड्रेस की खूबसूरती को और निखार रही थी.