श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर है. हसीना भी अंडरवर्ल्ड
डॉन थी. उसकी कहानी दिलचस्प है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हसीना पांच हजार करोड़ रुपए की संपत्ति
की मालकिन थी. वह मुंबई से ही विदेश में बैठे अपने
भाई दाऊद इब्राहिम का अवैध बिजनेस देखती थीं. 6 जुलाई 2014 को हसीना की मौत
हो गई थी. उसकी अंतिम यात्रा में 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
बताया जाता है कि दाऊद के मुंबई में चलने वाले एक हजार करोड़ रुपए के एम्पायर को हसीना पारकर ही संभालती थीं. हालांकि, हसीना ने कभी यह नहीं माना कि उसका दाऊद से कोई संपर्क है. मुंबई के नागपाड़ा में रहने वाले स्थानीय लोग उसे हसीना आपा के नाम से जानते थे. उस पर हवाला रैकेट चलाने के आरोप भी थे. बॉलीवुड फिल्म्स के विदेशी राइट की बिक्री, स्लम्स प्रोजेक्ट और केबल ऑपरेटर्स के कारोबार में भी हसीना की चलती थी.
पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, हसीना अपने भाई की 54 बेनामी प्रॉपर्टी की देखरेख करती थीं. नागपाड़ा में 6 होटल, पीर खान रोड में गुड लक लॉज आदि शामिल हैं. हसीना पार्कर के खिलाफ 88 केस रजिस्टर थे, लेकिन बताया जाता है कि वह अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही कोर्ट गई थी.
सूत्रों की मानें तो स्लम रीडवलपमेंट अथॉरिटी (SRA) के प्रोजेक्ट में हसीना की दिलचस्पी बढ़ने के बाद उसकी कहानी में मोड़ आया था. इसी मामले में हसीना के खिलाफ एकमात्र शिकायत दर्ज हुई थी. बताया जाता है कि दाऊद अपनी बहन के इस बिजनेस से खुश नहीं था. दाऊद ने इसके लिए हसीना को मना भी किया था, लेकिन हसीना नहीं मानी. हसीना प्रॉपर्टी के मसले भी सुलझाने लगीं. इसके लिए वो भारी कमीशन लेती थीं.
दाऊद के 10 भाई-बहनों में हसीना का नंबर सातवां था. वह गार्डन हॉल इमारत के एक शानदार फ्लैट में रहती थीं. लोग उन्हें गॉडमदर ऑफ नागपाडा कहते थे. हसीना उस समय अंडरवर्ल्ड में आई जब अरुण गवली ने उनके पति की हत्या करवा दी थी. इसके बाद दोनों में सीधी तकरार हो गई. अब हसीना की कहानी को श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म हसीना के जरिए परदे पर लाया जा रहा है. श्रद्धा के हसीना लुक की काफी चर्चा है.