Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर, सिंगर श्रद्धा कपूर Happy birthday

aajtak.in
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • 1/10

फिल्‍म ‘आशिकी 2’ फेम गर्ल श्रद्धा कपूर का आज जन्मदिन है. 3 मार्च 1989 को मुंबई में जन्मी श्रद्धा कपूर हिन्दी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर शक्ति कपूर की बेटी हैं.

  • 2/10

अपने पिता शक्ति कपूर के साथ सेल्फी लेते हुए  श्रद्धा.

  • 3/10

इस फोटो के साथ श्रद्धा ने ट्वीट कि ‘आज डाकिया ये लाया और वो भी जर्मनी से!! प्रशंसकों का गिफ्ट... लव यू गाइज सो मच!!’

Advertisement
  • 4/10

पुणे में एड शू‍ट के दौरान श्रद्धा ने ली दोस्‍तों के साथ यह सेल्‍फी.

  • 5/10

श्रद्धा कपूर को याद आए केप टाउन में ‘आशिकी-2’ के दिन.

  • 6/10

अपनी पहली फिल्‍म ‘आशिकी-2’ की शूटिंग के दौरान अपने सीन को समझते हुए श्रद्धा कपूर.

Advertisement
  • 7/10

‘आशिकी-2’  फिल्‍म की शूटिंग के दौरान ली गई एक तस्‍वीर.

  • 8/10

कश्‍मीर में फिल्‍म ‘हैदर’ की शूटिंग के दौरान ली गई श्रद्धा की तस्‍वीर.

  • 9/10

दिसंबर 2013 में वुमन्‍स हेल्‍थ के कवर पेज पर भी धाक जमा चुकी हैं श्रद्धा कपूर.

Advertisement
  • 10/10

वेणु गोपाल ने श्रद्धा का यह स्‍केच बनाया है. इसके लिए श्रद्धा ने शुक्रिया भी किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement