एक्ट्रेस श्रुति हसन ने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. श्रुति ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए प्लास्टिक सर्जरी पर बात की. साथ ही उनके लुक्स को लेकर ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब दिया है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा करते हुए लिखा- 'मुझे लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बार-बार मोटे-पतले कहने वाले कमेंट्स को नजरअंदाज करना नामुमकिन था.'
'ये दोनों तस्वीरें तीन दिन पहले ली गई थी. मैं श्योर हूं कि ऐसी महिलाएं भी हैं जो मेरी इस हालत को समझ सकती हैं. कई बार ऐसा होता है कि मैं मेंटली और फिजिकली अपने हार्मोन्स की दया पर होती हूं और समय के साथ मैं इनके साथ अपना रिलेशनशिप मजबूत करने की कोशिश करती हूं.'
'ये मेरी जिंदगी है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. यह कहते हुए मुझे शर्म नहीं आती. ना मैं इसे प्रमोट कर रही हूं और ना ही इसके खिलाफ हूं. ये बस वो है जैसा मैंने अपनी जिंदगी जीना चुना है. सबसे बड़ा एहसान जो हम खुद पर और दूसरों पर कर सकते हैं वो ये कि हमें अपने दिमाग और शरीर के साथ हुए बदलाव को अपनाना सीखना चाहिए. प्यार बाटों और शांति से रहें.'
'मैं हर दिन अपने आप को प्यार करना सीख रही हूं क्योंकि मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी लव स्टोरी मुझसे ही है.'
इस पोस्ट के बाद श्रुति को कई लोगों ने कमेंट कर समर्थन दिया. फैंस उनके इस बेबाक जवाब के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो श्रुति हसन जल्द ही अपनी अगली शॉर्ट फिल्म देवी में नजर आएंगी. इसमें काजोल, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी और रसस्विनी दायमा हैं. यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज हो रही है.