Advertisement

मनोरंजन

श्वेता बच्चन ने कॉपी किया 'जुम्मा चुम्मा दे दे' का लुक

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में एक पार्टी में उन्होंने अमिताभ के एक हिट गाने का लुक कॉपी किया था. इसमें उनका साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया. दोनों सेलेब्स पार्टी में एक दूसरे के साथ अमिताभ के पॉपुलर लुक में मस्ती करते नजर आए. 

  • 2/9

दरअसल, बॉलीवुड पर्सनैलिटी अमृतपाल सिंह बिंद्रा के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें 90s थीम पर बेस्ड एक पार्टी भी थी.

  • 3/9

पार्टी में कई सेलेब्स 90s की हिट मूवीज कैरेक्टर्स के लुक में नजर आए. इसमें श्वेता ने फिल्म हम के हिट गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' गाने में पापा अमिताभ के लुक को कैरी किया.  

Advertisement
  • 4/9

श्वेता ने सोशल मीडिया पर पार्टी के लुक की फोटोज भी शेयर की है. इसमें वे लूज शर्ट-पैंट और गले में लाल कपड़ा डाले नजर आ रही हैं. अगर आपको याद होगा तो इस गाने में अमिताभ का लुक ऐसा ही है.

  • 5/9

बता दें इस पार्टी में बाकी सेलेब्स भी मौजूद थे. पार्टी में जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी के चांदनी लुक में नजर आईं. यलो साड़ी में वे ग्लैमरस दिखीं.

  • 6/9

पार्टी में नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में राज और सिमरन के लुक में नजर आए. दोनों एक दूसरे के साथ ट्रेडिशनल लुक में शानदार लग रहे थे.

Advertisement
  • 7/9

करण जौहर ने भी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के साथ मिलकर कुछ-कुछ होता है फिल्म का सीन रीक्रिएट किया. करण ने शाहरुख का और गौरी ने रानी मुखर्जी को लुक कॉपी किया था.

  • 8/9

पार्टी से अलग श्वेता और अमिताभ के रिलेशन की बात करें तो दोनों में काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग है. दोनों ने भले ही फिल्मों में साथ काम नहीं किया हो लेकिन एक-दो एडवर्टाइज में यह बाप-बेटी की जोड़ी कमाल कर चुकी है.

  • 9/9

फोटो: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement