हाल ही में मम्मी बनी श्वेता तिवारी को पेट्स से बहुत लगाव है. उनके पास डॉगी और कैट्स, दोनों हैं. हालांकि उनके घर में आजकल उदासी इस बात से है कि इनमें से एक पालतू डॉगी की डेथ हो गई है.
इस दुख को श्वेता ने सोशल मीडिया पर दुख भरे भावों के साथ इंस्टाग्राम पर
शेयर भी किया. उन्होंने लिखा कि उनका 13 साल का डॉगी पिक्सी अब इस
दुनिया में नहीं हैं. उसे वह अपना
अपना खास दोस्त मानती थीं जिसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.
इस मेसेज के साथ श्वेता ने दो तस्वीरें भी शेयर कीं. एक अपने डॉगी की और दूसरी उनकी बेटी पलक की जो उसे गले से लगाकर रो रही है...
श्वेता की बेटी जिस तरह डॉगी को अपने गले से लगी कर रो रही है उसे तो यही लगता है कि वह पिक्सी की मौत से काफी ज्यादा उदास है .
श्वेता अपने डॉग्स की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि वह अपने डॉग्स से बहुत प्यार करती हैं.