टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके एक्स-पति राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी अब बड़ी हो गई हैं. जहां फैन्स को पलक के टीवी इंडस्ट्री में एंट्री करने का इन्तजार है, वहीं पलक अपनी लाइफ में नई-नई बातों का सामना कर रही हैं.
पलक ने पिंकविला से बातचीत में कहा, 'मैं अपनी मां पर गर्व करती हूं. बचपन में जब वो मेरे स्कूल में टीचर के साथ मीटिंग के आया करती थीं तो मुझे गर्व से महसूस हुआ था कि ये मेरी मां है. आपको ऐसा फील करने के लिए आपके माता-पिता का फेमस होना या एक्टर होना जरूरी नहीं है.'
पलक ने कहा कि उनकी मां श्वेता तिवारी ने कभी भी किसी समय की नकारात्मकता का प्रभाव अपने पर पड़ने नहीं दिया. पलक ने कहा, 'क्योंकि लोग चीजों को अलग तरीके से हैंडल करते हैं और जब लोग अपनी जिंदगी का बुरा समय झेल रहे होते हैं तो खुद में भी कुछ कड़वाहट आ जाती है...'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मेरी मां ने अपने आप में कड़वाहट नहीं आने दी. जब वो अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर में थीं, तो उन्होंने और ज्यादा ताकत के साथ सबकुछ किया.'