टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली विवादों में हैं. सौतेली बेटी पलक तिवारी ने अभिनव कोहली पर घरेलू उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसकी वजह से अभिनव को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल अभिनव कोहली जमानत पर बाहर हैं. अब ANI से बातचीत में एक्टर ने खुद पर लगे घरेलू उत्पीड़न के आरोप पर सफाई दी है.
(तस्वीर में श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली के साथ)
ANI को दिए इंटरव्यू में अभिनव ने कहा- ''हमेशा एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. मैं बस एक ही बात कहूंगा कि सच जरूर सामने आएगा.''
(तस्वीर में श्वेता तिवारी,अभिनव कोहली, पलक तिवारी और रेयांश)
बेटी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर अभिनव कोहली को खूब ट्रोल किया जा रहा है. खुद पर आए मेंटल प्रेशर पर बोलते हुए अभिनव ने कहा- ''ये बहुत दुखद है. लेकिन किसी भी शख्स को स्ट्रॉन्ग रहना चाहिए क्योंकि चीजें और भी बद्दतर हो सकती हैं.''
(तस्वीर में श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली के साथ)
अभिनव कोहली ने बताया कि अभी वे हालात से रिकवर हो रहे हैं और अभी तक परेशान हैं. एक्टर ने कहा कि वे उन्हें पूरी तरह से नॉर्मल होने में समय लगेगा.
(फोटो: अभिनव कोहली)
इससे पहले शॉर्ट फिल्म चिताएं की स्क्रीनिंग के वक्त भी अभिनव ने खुद पर लगे आरोपों पर बात की थी. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा था. अभिनव ने स्पॉटबॉय को बताया था कि वे जेल से आने के बाद श्वेता तिवारी से मिले थे.
(तस्वीर में श्वेता तिवारी पति अभिनव कोहली बेटे रेयांश और एक दोस्त के साथ)
इस पूरे मामले पर अभी तक श्वेता तिवारी ने कुछ नहीं कहा है. उनकी तरफ से ना कोई बयान और ना ही कोई पोस्ट शेयर किया गया है. श्वेता ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी हैं.
(तस्वीर में श्वेता तिवारी अपने बेटे के साथ)
मगर श्वेता के एक्स-हसबैंड राजा चौधरी इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अपनी बेटी पलक संग अभिनव के गलत बिहेवियर के बारे में जानकर राजा चौधरी बेहद गुस्से में हैं.
(फोटो: श्वेता तिवारी-पलक तिवारी)
राजा ने तो यहां तक कहा कि अगर उनके हाथ में होता तो वे अभिनव को मार देते. राजा ने ये भी खुलासा किया कि अभिनव पलक के साथ काफी रूड था. राजा ने कहा- ''वो एक मालिक की तरह मेरी बेटी को आदेश दे रहा था कि अंदर जाओ, यहां मत बैठो और पलक को बहुत अनुचित तरीके से देख रहा था, जिसने मेरे खून को उबाल दिया."
(फोटो: श्वेता तिवारी)
दूसरी तरफ अभिनव कोहली की मां का कहना है कि श्वेता तिवारी उनके बेटे से तलाक चाहती थी. लेकिन अभिनव ने तलाक देने से मना किया. वे बेटे रेयांश की खातिर इस शादी में बने रहना चाहते हैं.
(तस्वीर में श्वेता तिवारी अपने बेटे के साथ)