Advertisement

मनोरंजन

शिल्पा शिंदे संग अफेयर पर सिद्धार्थ का रिएक्शन, अब क्यों बात हो रही है?

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला पर फिनाले से ठीक पहले शिल्पा शिंदे ने गंभीर आरोप लगाए थे. शिल्पा ने दावा किया था कि वे सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में थीं. उनका एक्टर संग एब्यूसिव रिश्ता रहा था. शिल्पा के इन आरोपों पर सिद्धार्थ ने खुलकर रिएक्ट किया है.

  • 2/9


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा- इन सभी विवादों और अटकलों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. अगर तुम दूसरों पर कीचड़ उछालोगे तो इससे यही पता चलेगा कि आप कितने इंसिक्योर हैं. मैं उन सभी के लिए सॉरी फील करता हूं. ये सभी कमेंट्स अजीब हैं.

  • 3/9

कोई भी कहीं से आएगा और कहेगा कि वो मेरे साथ रिलेशन में रह चुका है. ये पागलपन है. आप उस शख्स को डेट कर रहे हो या नहीं, लेकिन क्यों आप उस रिश्ते के बार में इस वक्त बात करना चाहते हो? मुझे हैरानी होती है क्यों लोग ऐसा करते हैं.

Advertisement
  • 4/9


बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला को एक्सपोज करने के लिए शिल्पा शिंदे ने एक ऑडियो वायरल किया था. जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला एक्ट्रेस पर काफी भड़क रहे थे. वे शिल्पा को काफी भला बुरा कह रहे थे.

  • 5/9

हालांकि अभी भी सिद्धार्थ शिल्पा शिंदे के आरोपों पर साफ तौर पर बोलने से बचते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ ने अपने बयान ने इस ऑडियो का जिक्र नहीं किया. उन्होंने बस ये कहा कि अब पुरानी बातों पर बात क्यों हो रही है.

  • 6/9

शिल्पा ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनपर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी थी. रिलेशन के दौरान सिद्धार्थ मारपीट और गाली गलौच करते थे. अपने बयान में एक्टर ने इस पर भी कुछ नहीं कहा.

Advertisement
  • 7/9


दूसरी तरफ, पिछले दिनों शिल्पा ने सिद्धार्थ को धमकी दी थी. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके पास सबूत हैं, इसलिए बेहतर होगा सिद्धार्थ उनका मुंह ना खुलवाएं.

  • 8/9

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा था- आपको लगता है मुझपर उंगलियां उठाएंगे कि मैं झूठ बोल रही हूं तो ऐसे नहीं चलेगा.  सब लोगों को मेरा एक्सपीरियंस है. मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है. तो प्लीज अपना ध्यान रखो. मेरा पास आपके खिलाफ कई सारे सबूत हैं.

  • 9/9

''आपने फोन कर किसे गालियां दी थीं, वो भी मेरे पास है. इसलिए अपना ध्यान रखो. ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाओ. क्योंकि आप मेरा अतीत हो. सब खत्म हो चुका है. खत्म करना चाहते हो तो खत्म करो. नहीं खत्म करना चाहते तो ठीक है आ जाओ मैदान में.''

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement