शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ का नया गाना कुर्ता पजामा रिलीज कर दिया गया है. गाने के बोल से लेकर शहनाज की अदाओं तक सब कुछ फैन्स को पसंद आ रहा है.
इस मजेदार गाने में टोनी और शहनाज के बीच दिख रही केमिस्ट्री पर भी खूब चर्चा हो रही है. दोनों की साथ में बॉन्डिंग सभी को पसंद आ रही है. गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
अब कुर्ता पजामा को फैन्स का तो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन शहनाज के सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला ने गाने पर अलग ही रिएक्शन दिया है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ही अंदाज में शहनाज के गाने पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है- कुर्ता पजामा काला काला काला काला काला काला.. क्या बकवास गाना है, मुंह पे चढ़ गया साला साला साला साला...
अब इस ट्वीट में सिद्धार्थ ने शहनाज के गाने को बकवास बता दिया है. लेकिन इशारों-इशारों में तारीफ करते हुए ये भी कह दिया कि ये गाना उनकी जुबान पर चढ़ गया है. सिद्धार्थ का ये ट्वीट वायरल है.
सिद्धार्थ शुक्ला के इस मजाकिया अंदाज पर शहनाज गिल ने भी रिएक्ट किया है. वो ट्वीट कर कहती हैं- क्या बात है क्या बात है क्या बात है, सही है.
अब सिडनाज की ये बातचीत सोशल मीडिया पर सभी को उनके बिग बॉस वाले दिन याद दिला रही है. उस शो में भी दोनों ऐसे ही एक दूसरे की टांग खींचा करते थे. तभी से उनकी केमिस्ट्री सभी को पसंद आने लगी थी.