Advertisement

मनोरंजन

सिडनाज के आगे फेल आसिम-हिमांशी, भुला दूंगा को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

aajtak.in
  • 05 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद से दो जोड़ियों की काफी चर्चा रही. एक थी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की तो वहीं दूसरी थी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की. इन दो जोड़ियों की केमिस्ट्री को बिग बॉस के घर में काफी पसंद किया गया. शो के बाद इनके म्यूजिक वीडियो भी देखने को मिले.

  • 2/7

एक तरफ सिडनाज का भुला दूंगा रिलीज हुआ तो वहीं आसिम-हिमांशी का काला सोहना है भी देखने को मिला. लेकिन लगता है सिडनाज की केमिस्ट्री की आंधी में आसिम-हिमांशी का म्यूजिक वीडियो कही नहीं टिका.

  • 3/7

सिडनाज के गाने भुला दूंगा का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. जिस गाने ने 2 दिन में 23 मिलियन व्यूज देखे थे, अब उस गाने ने आसिम हिमांशी के गाने को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि काला सोहना है गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है.

Advertisement
  • 4/7

सिर्फ यही नहीं सिद्धार्थ और शहनाज के गाने ने आसिम और जैकलीन के सुपरहिट होली सॉन्ग से भी बेहतर परफॉर्म किया है. एक तरफ सिडनाज के गाने ने 10 दिन में 43 मिलियन व्यूज इकट्ठे किए, वहीं आसिम और जैकलीन के गाने को इसके लिए 3 हफ्ते इंतजार करना पड़ा था.

  • 5/7

वैसे भुला दूंगा इतना सफल होना हैरान नहीं करता क्योंकि बिग बॉस के अंदर इस बात के संकेत मिल गए थे कि अगर सिडनाज की जोड़ी को साथ में स्क्रीन पर लाया जाता है, तो उनका धूम मचाना लाजिमी होगा. बिग बॉस में दोनों की केमिस्ट्री ने खूब रंग जमाया था.

  • 6/7

अब जिस गाने को पूरा देश इतना प्यार दे रहा है, उस गाने को देवोलीना ने ज्यादा पसंद नहीं किया. उन्होंने ना सिर्फ सिडनाज की जोड़ी में जीरो केमिस्ट्री की बात कही, बल्कि दोनों की केमिस्ट्री को भाई-बहन तक का दर्जा दे दिया. इसके चलते वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी की गईं.

Advertisement
  • 7/7

याद दिला दें, बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और आसिम के बीच काफी तकरार देखी गई थी. दोनों ने कई मौकों पर एक दूसरे से लड़ाई की थी. ऐसे में अगर किसी भी मौके पर सिद्धार्थ या आसिम एक दूसरे से आगे निकलते हैं, तो फैंस के लिए ये बड़ी बात हो जाती है.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement