Advertisement

मनोरंजन

कोरोना: मदद को आगे जुबीन नौट‍ियाल, छह हजार पर‍िवारों तक पहुंचाई राहत सामग्री

aajtak.in
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • 1/8

भले ही इस वक्त देश में जगह-जगह लॉकडाउन खुल चुका है, लेक‍िन कई पर‍िवार ऐसे हैं जो घर चलाने की मुसीबत को झेल रहे हैं. काम छूटने और कोरोना के डर से कहीं ना जा पाने की वजह से कई लोग अपने गांव तक ही सीमित होकर रह गए हैं. ऐसे में इन पर‍िवारों की मदद के लिए बॉलीवुड सिंगर जुबीन नौट‍ियाल ने हाथ बढ़ाया है. जुबीन ने उत्तराखंड के छह हजार पर‍िवारों की खुले दिल से मदद की है.

  • 2/8

सोशल मीड‍िया पर लोगों को राशन देते जुबीन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुबीन ने अपने गांव जौनसार बावर के 6000 पर‍िवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई है. इस नेक कार्य के बारे में भी सिंगर ने बात की.

  • 3/8

जुबीन ने कहा कि दूसरों की मदद करने का गुण आपके अंदर होना चाहिए ना कि किसी और से प्रेरित होकर. मैं समाज को देने में विश्वास रखता हूं और जिस भी तरह से उनकी मदद कर सकता हूं, करूंगा'.

Advertisement
  • 4/8

'मुझे जो अफसोस होता है, वो ये कि कैसे इन पहाड़ के लोगों को अपनी दैनिक जरुरतों के लिए कितना स्ट्रगल करना पड़ता है और इसी दर्द के कारण मैं मदद को सामने आया'.

  • 5/8

उन्होंने आगे कहा- 'अभी राहत सामग्री बांटने में हमें और भी दूर जाना है. हमने 350 गांव कवर करने का प्लान किया है'. उन्होंने मौसम की वजह से हो रही परेशानियों का भी जिक्र किया. जुबीन ने बताया- 'कहीं भारी बार‍िश की वजह से सड़क खराब है और कहीं जमीन ख‍िसकने की वजह से, जो कि हमारे लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज है. लेक‍िन हम अपने प्लान को पूरा करने में शेड्यूल को सख्ती से फॉलो कर रहे हैं'.

  • 6/8

जुबीन नौट‍ियाल ने सहायता प्राप्त करने वाले पर‍िवारों की खुशी भी बताई. वे कहते हैं- 'जिस भी पर‍िवार से हम मिले उन्होंने हमें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया. उनके इस प्यार को पाकर मुझे एहसास होता है कि मैं कितना भाग्यशाली हूं. मुझे लोगों की मदद करने का मौका मिला, इस बात की खुशी भी है. मैं उन लोगों को भी धन्यवाद करता हूं जो इस राहत कार्य से जुड़े हैं'.  

Advertisement
  • 7/8

बता दें जुबीन मार्च के तीसरे हफ्ते ही अपने घर यानी देहरादून लौट आए थे. यहां जुबीन ने अपने घर से नजदीक जौनसार बावर गांव में लगभग 6000 पर‍िवारों को सहायता प्रदान की.

  • 8/8

हाल ही में जुबीन की नई म्यूजिक वीड‍ियो 'मेरी आश‍िकी' रिलीज हुई थी. इसे लॉकडाउन में ही रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था.

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement