Advertisement

मनोरंजन

जानें- सिंगर सोनू निगम की जिंदगी से जुड़ी ये खास बातें

aajtak.in
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • 1/10

सिंगर सोनू निगम ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि अगर वो मुस्ल‍िम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने लिखा कि वो किसी मंदिर या गुरुद्वारे में बिजली का इस्तेमासल कर लोगों को जगाने में यकीन नहीं करता. इसके बाद नई बहस शुरू हो गई है और सोनू निगम कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं सोनू निगम की जिंदगी से जुड़ी कई खास बातों के बारे में.

  • 2/10

सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में हुआ था.

  • 3/10

सोनू निगम ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से गाने की शिक्षा ली है.

Advertisement
  • 4/10

सोनू निगम ने अपने करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी. उन्होंने पहली बार स्टेज पर अपने पिता के साथ मोहम्मद रफी का गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया था.

  • 5/10

सोनू निगम फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उन्होने साल 1983 में रिलीज हुई सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म 'बेताब' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था.

  • 6/10

सोनू निगम मिमिक्री करने में भी माहिर हैं. साथ ही वो लड़कियों की आवाद में भी गाना गा लेते हैं.

Advertisement
  • 7/10

सोनू निगम ने 15 फरवरी 2002 को मधुरिमा निगम से शादी की थी.

  • 8/10

सोनू निगम का एक बेटा निरवान है जिसकी उम्र 9 साल है.

  • 9/10

बता दें कि सोनू निगम ने सोमवार सुबह मस्जिद में तेज आवाज में होने वाली अजान पर ट्वीट किया जिससे वो कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
  • 10/10

इसके बाद से सोनू निगम सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. सोनू के ट्वीट से आहत लोग लगातार उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement