Advertisement

मनोरंजन

सच साबित हुई सोनाक्षी सिन्हा के लिए की गई ये भविष्यवाणी

aajtak.in
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/7

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बारे में एक राज खोला है. और यह जुड़ा है किताबों से.


  • 2/7

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में यह बताया कि एक ज्योत‍िषी ने उनको बताया था कि किताबें उनके लिए बेहद लकी रहेंगी. लेकिन कैसे... क्योंकि सोनाक्षी तो पढ़ने वाली लाइन में हैं ही नहीं!


  • 3/7

लेकिन किताबों पर बनी फिल्मों में तो काम कर ही रही हैं. पहले लुटेरा और अब नूर... सोनाक्षी की ये फिल्में किताबों पर आधारित हैं. बता दें कि 'नूर' पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज की बुक 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित है.

Advertisement
  • 4/7

फिल्म लुटेरा में पाखी के किरदार में सोनाक्षी को खूब तारीफ मिली थी. तभी से उनको लगता है कि ज्योतिषी की बात सच थी और अब वह 'नूर' से भी काफी उम्मीद रख रही हैं.

  • 5/7

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है जिसे 24 घंटे में 7 मिलियन लोगों ने देखा. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

  • 6/7

नूर' के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा फिल्म इत्तेफाक की रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी. फिल्म में उनका ग्रे शेड रोल है.

Advertisement
  • 7/7

वहीं सोनाक्षी सिन्हा सलमान के द-बैंग टूर का भी हिस्सा होगीं. सलमान का यह टूर मेलबर्न और ऑकलैंड में आयोजित किया जाएगा. फिलहाल सोना को छोटे पर्दे के डांस रियालटी शो 'नच बलिए' में जज की भूमिका में देखा जा सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement