'दबंग गर्ल' सोनाक्षी भले ही फिल्मों में काफी बोल्ड और स्ट्रॉन्ग हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को वह काफी छिपा कर रखती हैं. खासतौर पर लव लाइफ.
खबरों की मानें तो कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें थीं कि सोनाक्षी और उनके कथित बॉयफ्रेंड बंटी का ब्रेकअप हो गया है लेकिन तस्वीरों को देखकर लगता हैं कि दोनों के बीच सब सही है.
बंटी और सोनाक्षी एक दूसरे को पहली बार सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के सेट पर मिले थे. बंटी सीमा खान के भाई हैं और उनकी खुद की सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी है.
इन दोनों की लव स्टोरी पिछले साल बंटी की मां के जन्मदिन पर सामने आई जब सोनाक्षी उनकी पार्टी में दिखाई दी थीं. उसके बाद से इन दोनों को काफी बार साथ देखा जा चुका हैं. सोनाक्षी बंटी की बहन सीमा और उनकी मां के काफी करीब हैं.
सोनाक्षी ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया की सक्सेस पार्टी में ये ऐलान कर दिया था कि वे सिंगल हैं लेकिन दोनों को दोबारा साथ देखकर लगता है कि इन दोनों लवबर्ड्स के बीच सब सही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों शायद साल के अंत तक सगाई कर लें.