Advertisement

मनोरंजन

ब्वॉयफ्रेंड ने बनाया था मजाक, गुस्से में सोनम ने 35KG कम किया था वजन

aajtak.in
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड की फैशन दीवा के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनम की कपूर का आज जन्मदिन है. सोनम आज 32 साल की हो गई हैं. स्ल‍िम ट्रीम सोनम आज कई लड़कियों के लिए उनकी फैशन आइकन हैं तो लड़कों के लिए उनके सपनों राजकुमारी हैं लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था. सोनम जब 19 साल की थीं तब उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनके वजन का मजाक बनाया था. आज सोनम के बर्थ डे के मौके पर जानें उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...

  • 2/10

सोनम कपूर ने आज अपने बर्थ डे पर इंस्टा अकाउंट पर बचपन की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

  • 3/10

सोनम जब 15 साल की थीं तक उनका वजन बढ़ना शुरू हुआ था और 19 साल की उम्र मेें उनका वजन 86 किलो हो गया था.

Advertisement
  • 4/10

उस समय उनके एक ब्वॉयफ्रेंड ने उनके वजन का मजाक उड़ाया था जिसके बाद सोनम ने उससे ब्रेकअप कर लिया था.

  • 5/10

बाद में सोनम ने अपने वजन को कंट्रोल करने की काफी हार्ड ट्रेनिंग ली और फिल्मों में आने से पहले सोनम ने 35 किलो वेट कम किया.

  • 6/10

'सांवरियां' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सोनम कपूर ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन और लुक से सबके दिलों में अपनी जगह बनाई .

Advertisement
  • 7/10

सोनम ने मौसम, नीरजा, खूबसूरत, भाग मिल्खा भाग, प्लेयर्स, दिल्ली6, प्रेम रतन धन पायो जैसे फिल्मों में काम किया है.

  • 8/10

बता दें कि सोनम स्कूल के दिनों में रग्बी और बॉस्केटबॉल की बेहतरीन प्लेयर रह चुकी हैं. 

  • 9/10

वहीं शायद ही आपको ये बात पता होगी कि सोनम कपूर ने 15 साल की उम्र में वेटर के तौर पर अपनी पहली जॉब की थी.

Advertisement
  • 10/10

सोनम को 'नीरजा' फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement