हाल ही में मोहित सूरी निर्देशित फिल्म मलंग की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था. स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पहुंचे. इस मौके पर सोनम कपूर भी अपने पापा अनिल कपूर की फिल्म देखने पहुंची. सोनम स्क्रीनिंग में ब्लैक कलर की ग्लैमरस आउटफिट में अनिल संग पोज देती नजर आईं. इस ड्रेस को पहनने के कारण वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
नेगेटिव ट्रोल्स के अलावा कुछ लोगों ने सोनम के फैशन सेंस की तारीफ भी की है.
एक फैन ने लिखा- सोनम खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं एक और फैन ने लिखा- बाप-बेटी की कूलेस्ट जोड़ी. अल्टीमेट फैशन क्वीन ऑफ बॉलीवुड.
बता दें सोनम कपूर पहले भी अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. हालांकि उनका फैशन सेंस फैंस को काफी पसंद है.