Advertisement

मनोरंजन

11 ऐसे मौके जब फिसली सोनम की जुबान, पढ़ें उनके बेवकूफी भरे बयान

aajtak.in
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • 1/12

हाल ही में एक्टर अभय देओल ने बॉलीवुड के कई स्टार्स को गोरा करने वाली क्रीम के ऐड को करने के लिए उनको जमकर लताड़ा है. अभय के इस ऐक्शन को सोनम ने भी अभय को शुक्रिया कहा और जवाब में अपनी गलती भी मानी. लेकिन सोनम कपूर ने हद तब कर दी जब उन्होंने एक्ट्रेस ईशा देओल का एक पुराना एेड लाकर अभय से पूछा कि इस पर उनका क्या विचार है. अभय ने उनको तुरंत जवाब दिया- जो पहले था.

  • 2/12

इसके बाद सोनम ने अपने ये मेसेज सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए. वैसे अगर गौर करें तो बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर ने बॉलीवुड के कई स्टार्स को लेकर बेवकूफी भरे बयान दिए है. हाल ही में उन्होंने एक्टर अभय देओल के बारे में भी ऐसा ही कुछ बयान दिया. जानें सोनम कपूर के ऐसे ही 11 बेवकूफी भरे बयान...

  • 3/12

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोनम कपूर कहा था कि वह एक्ट्रेस से ज्यादा स्टाइल आइकन हैं. इस पर सोनम कपूर ने सोनाक्षी के लिए कहा- इस तरह के बेवकूफाना बयान सब देते हैं, इतनी छूट सभी को होनी चाहिए. मतलब सोनम ने सोनाक्षी सिन्हा को अपने इस बयान से बेवकूफ बोला था.

Advertisement
  • 4/12

सोनम कपूर के मुताबिक अगर आप खूबसूरत नहीं हैं तो ही बॉलीवुड केअच्छे एक्टर माने जाते हैं. यानी सोनम का कहना था कि वो खूबसूरत हैं इसलिए उन्हें अच्छी एक्ट्रेस में से एक नहीं माना जाता.

  • 5/12

2016 में एेश्वर्या राय बच्चन की कान फिल्म फेस्टि‍वल में बैंगनी लिपस्टिक के बारे में सोनम कपूर से पूछा गया था. इस पर उनका कहना था कि फैशन इसलिए होता है कि लोग आपके बारे में बात करें और अटेंशन ले सकें. उनका ऐसा फैशन करना सही साबित हुआ और उन्हें पूरा अटेंशन मिला.

  • 6/12

सोनम ने एक इवेंट के दौरान एेश्वर्या राय बच्चन को को आने वाली जेनरेशन की आंटी बोला था. हालांकि एेश्वर्या ने इस पूरे मामले पर अपनी कोई राय नहीं दी लेकिन सोनम के इस बयान से सभी लोग हैरान रह गए थे. सोनम ने बाद में इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया था.

Advertisement
  • 7/12

फिल्म आयशा के फ्लॉप होने पर एक्टर अभय देओल ने मीडिया में बयान दिया था कि उनकी फिल्म में कहानी और किरदारों से ज्यादा उनके कॉस्ट्यूम पर ध्यान दिया गया था. अभय की इस बात पर सोनम कपूर इतना भड़कीं कि उन्होंने अभय के साथ अपनी दोस्ती खत्म होने तक का एेलान कर दिया था.

  • 8/12

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने एक्टर रणबीर कपूर का काफी मजाक उड़ाया था और उनको बॉयफ्रेंड मटीरियल टाइप नहीं तक बोला. सोनम ने यहां तक कहा कि रणबीर कपूर अगर स्ट्रिप करेंगे तो ही वो सेक्सी लग सकते हैं.

  • 9/12

सोनम कपूर ने अपने बारे में भी कम बेवकूफों भरे बयान दिए है. एक बार उन्होंने कहा था कि वह छोटी उम्र में ही आइकन बन गईं जबकि बाकी एक्ट्रेसेस 40 की उम्र पार करने के बाद ही आइकन की गिनती में आती हैं.

Advertisement
  • 10/12

पेज-3 की जनर्लिस्ट शोभा डे ने सोनम कपूर और इमरान खान स्टारर फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' को बहुत अच्छे कमेंट्स नहीं दिए थे. जिसके बाद सोनम ने करण जौहर के शो पर शोभा-डे को पॉर्न राइटर और कॉस्मेटिक सर्जरी जैसी बात बोली थी.

  • 11/12

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म बूम पर सोनम कपूर ने उन्हें बेशर्म कहा था. बेशक इसे उनकी समझदारी नहीं कहा जाएगा.

  • 12/12

सोनम कपूर ने सेक्स को लेकर अपना सबसे बड़ा बेवकफू भरा बयान दिया था. उनका कहना था कि हर हीरो के साथ उनकी केमिस्ट्री अच्छी रहती है और इसका कारण उन्होंने बताया कि वह किसी की तरफ आकर्षित नहीं हुई. उनकी हर फिल्म में हीरो के साथ केमिस्ट्री इतनी तगड़ी इसलिए रहती है क्योंकि उन्होंने किसी को स्टार के साथ सेक्स नहीं किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement