Advertisement

मनोरंजन

सोनू नि‍गम ने 4 साल की उम्र में दी थी स्टेज परफॉर्मेंस, क्यों बदला था अपना नाम?

aajtak.in
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/10


सिंगर सोनू निगम अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सोनू निगम और भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. दिव्या ने कहा था कि सोनू कभी 5 रुपये में रामलीला में गाते थे, गुलशन कुमार की वजह से वे स्टार बने. वैसे आपको बता दें कि सोनू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत बचपन से की थी.

  • 2/10


सोनू निगम ने महज 4 साल की उम्र में सिंगिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ स्टेज पर मोहम्मद रफी का गाना क्या हुआ तेरा वादा... गाया था.

  • 3/10


इसके बाद से सोनू अपने पिता के साथ शादी और पार्टियों में गाना गाया करते थे. 18 साल की उम्र में सोनू निगम बॉलीवुड में अपना सिंगिंग करियर बनाने के लिए पिता के साथ मुंबई आए थे.

Advertisement
  • 4/10


सोनू निगम को हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर उस्ताज गुलाम मुस्तफा खान ने ट्रेनिंग दी थी. सोनू निगम ने शुरुआत में अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर इसे Sonu Niigaam कर दिया था.

  • 5/10


ऐसा उन्होंने न्यूमेरोलॉजी में विश्वास के चलते किया था. लेकिन बाद में उन्होंने फैसला लिया कि वे अपने ऑरिजनल बर्थ नेम Sonu Nigam के साथ ही अपनी पहचान बनाएंगे.

  • 6/10


नाम बदलने पर सोनू ने कहा था- नाम बदलना एक  जर्नी थी जो मुझे जिंदगी में करनी थी. मुझे सच को जानने के लिए उस रास्ते पर चलना था. मैंने महसूस किया है कि मैं इन शक्तियों से छेड़छाड़ नहीं करना चाहता हूं. मैं एस्ट्रोलॉजिकल अरेंजमेंट्स से खुश हूं. मैं अपने असली नाम के साथ सक्सेस पाकर खुश हूं.

Advertisement
  • 7/10

सोनू निगम ने अपने करियर में हर जॉनर के गाने गाए हैं. चाहे वो रोमांटिक, रॉक, सैड, भक्ति, गजल और देशभक्ति गीत हो. हर जॉनर सोनू निगम ने अपनी सिंगिंग का जलवा बिखेरा है.

  • 8/10


सिर्फ हिंदी ही नहीं, सोनू ने उड़िया, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, नेपाली, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी गाने गाए हैं. वैसे भी कहते हैं कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती है.

  • 9/10

बतौर प्लेबैक सिंगर सोनू ने फिल्म जन्म के लिए पहला मूवी सॉन्ग गाया था. हालांकि ये गाना कभी ऑफिशियली रिलीज नहीं हो पाया. इसके बाद सोनू ने रेडियो कमर्शियल किए.

Advertisement
  • 10/10

सोनू का पहला रिलीज सॉन्ग था फिल्म आजा मेरी जान का ओ आसमां वाले. सोनू ने इस मूवी का टाइटल ट्रैक आजा मेरी जान भी गाया था. सोनू की पहली एलबम 1992 में आई थी जिसका नाम रफी की यादें था. इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement