बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और अपने टाइम के बेहतरीन कॉमेडियन जगदीप का बुधवार रात को निधन हो गया. एक्टर 81 साल के थे. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके जगदीप ने बॉलीवुड में एक अलग जगह बनाई थी. उनका सूरमा भोपाली का किरदार तो अमर माना जाता है.
जगदीप ने अपने करियर में जबरदस्त सफलता हासिल की, लेकिन उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर रखा. उनके काम की तारीफ तो होती थी, लेकिन वो खुद ज्यादा एक्टिव नहीं दिखते थे.
अब जो काम जगदीप ने नहीं किया, वो उनके बेटों ने कर दिखाया. जगदीप के बेटे जावेद और नावेद ने लंबे समय तक डांस शो बूगी वूगी में बतौर जज काम किया था. उसे बच्चों का फेवरेट डांस शो माना जाता था.
वहीं जगदीप के करियर को टक्कर देने वाले, या कह लीजिए उन से आगे भी निकलने का काम अगर किसी ने किया है तो वो हैं जावेद जाफरी. जावेद जाफरी ने कभी भी लीड रोल में काम नहीं किया, लेकिन उन्होंने कई ऐसे किरदरा निभाए कि उनके बिना वो फिल्म कभी पूरी नहीं मानी जा सकती. जावेद जाफरी ने सिर्फ एक्टिंग में करियर बनाया है, ऐसा भी नहीं है.
जावेद जाफरी एक्टिंग के अलावा एक आला दर्जे के वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने कई कार्टून में किरदारों को अपनी आवाज दी थी. Takeshi Castle में उनकी फनी आवाज ने तो बच्चों को उनका फैन बना दिया था. जावेद ने धमाल जैसी फिल्म में भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. जावेद ने हबीबा जाफरी से शादी की थी. जावेद के बेटे मीजान जाफरी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है.
वहीं नावेद जाफरी ने अपने करियर में वो सफलता तो हासिल नहीं की, लेकिन उन्होंने भी बूगी वूगी के जरिए दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. उनका कॉमिक स्टाइल भी फैन्स को पसंद आता है. नावेद ने Sayeeda जाफरी से निकाह किया है. दोनों को साथ में रियलिटी शो पॉवर कपल में देखा गया था.
वैसे जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने तो अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है. उन्होंने संजय लीला भंसाली की भजीती शर्मिन सहगल संग फिल्म मलाल से अपना करियर शुरू किया है. फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.