रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में एक्शन और ड्रामा का डोज है. लेकिन इस बार फिल्म में सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि सिंबा और सिंघम के मजेदार एक्शंस भी एक साथ नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के सभी स्टार्स नजर आए.
इस ट्रेलर लॉन्चिंग में अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, अजय देवगन अपनी-अपनी महंगी गाड़ियों से आए. वहीं कटरीना कैफ अपनी रेंज रोवर से आईं.
सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार बाइक लेकर पहुंचे. लेकिन यह कोई मामूली बाइक नहीं थी. वे होंडा CBR मॉडल की बाइक में आए. साल 2015 में अक्षय ने होंडा की इसी CBR 650 F मॉडल को लॉन्च किया था. उस वक्त इसकी कीमत 7.3 लाख थी.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी यलो लैम्बॉरगिनी उरुस में पहुंचे. रोहित की इस खूबसूरत और अट्रैक्टिव लम्बॉरगिनी की कीमत 3 करोड रुपए है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में यह SUV खरीदी थी.
अजय देवगन भी अपनी करोड़ों की रोल्स रॉयस में पहुंचे. उनकी मैटेलिक Rolls Royce Cullinan की कीमत 6.95 करोड़ है और अजय तीसरे भारतीय जिनके पास यह लक्जरी SUV है.
कटरीना कैफ रेंज रोवर से मौके पर पहुंची. कटरीना के इस Range Rover की कीमत 2.33 करोड़ है. उन्होंने इसे पिछले साल खरीदा था.
फिल्म की बात करें तो सूर्यवंशी एक एक्शन ड्रामा है. इसमें अक्षय कुमार एंटी टेररिज्म स्क्वॉड कॉप वीर सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कटरीना कैफ उनकी पत्नी के रोल में हैं.