Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा बनीं चाची, गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी ने दिया बेटी को जन्म

aajtak.in
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 1/10

गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर और जो जोनस ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी ने बेटी को जन्म दिया है. सोफी और जो के प्रतिनिध‍ि ने सोमवार को इस खुशखबरी को साझा किया है.

  • 2/10

वैसे सोफी के मेड‍िकल रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट जुलाई एंड में ही थी. तो इस खबर के साथ ही उनके फैंस और जोनस पर‍िवार में खुशी का माहौल छा गया है.

  • 3/10

सोफी और जो लाइमलाइट से दूरी बनाए रखने की कोश‍िश करते हैं. शायद यही वजह है क‍ि उनकी प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक की खबर फैंस को देर से मिली.

Advertisement
  • 4/10

एक अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक कपल ने अपनी बेटी का नाम विला रखा है. सोफी की डिलीवरी लॉस एंजेलिस के अस्पताल में हुई है.

  • 5/10

हाल ही में सोफी टर्नर और जो जोनस के आउट‍िंग की तस्वीरें भी छाई हुई थीं. इस दौरान सोफी का बेबी बंप साफ देखा जा सकता था.


  • 6/10

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी बताया था कि वे अपनी जेठानी सोफी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. लेक‍िन कोरोना वायरस के कारण वे वीड‍ियो कॉल्स के जर‍िए ही उनका हाल-चाल पता करती रहती हैं.

Advertisement
  • 7/10

सोफी टर्नर और जो जोनस की शादी पिछले साल मई में हुई थी. उनकी पहली शादी एक सीक्रेट वेड‍िंग थी जिसके बाद उन्होंने फ्रांस में धूमधाम से दोबारा शादी की थी.

  • 8/10

सोफी को गेम ऑफ थ्रोन्स सीरीज में स्टार्क का किरदार निभाते देखा गया था. इस शो ने उन्हें दुनियाभर में पॉपुलर कर दिया था. 

  • 9/10

वहीं प्रियंका के साथ भी सोफी की खास बॉन्ड‍िंग है. प्रियंका की शादी में सोफी भी भारत आई थीं. यहां भारतीय ट्रेड‍िशनल अटायर में एक्ट्रेस को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement