Advertisement

मनोरंजन

साउथ की दीपिका पादुकोण है ये एक्ट्रेस, कर बैठी थीं ऑनस्क्रीन ससुर से प्यार

aajtak.in
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • 1/5

साउथ फिल्मों की मशहूर अदाकारा अमाला पॉल 26 अक्टूबर को अपना 26वां बर्थ डे मना रही हैं. 26 अक्टूबर, 1991 को केरल के एर्नाकुलम  में जन्मीं अमाला पॉल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरह दिखती हैं. अमाला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि उन्हें दीपिका की हमशक्ल कहा जाता है. आमला अपनी एक फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी में भी रही थीं.

  • 2/5

डायरेक्टर सामी की फिल्म 'सिंधु समवेली' में अमाला अपने ससुर से प्यार कर बैठती हैं और उनका अफेयर शुरू हो जाता है. इस मुद्दे को लेकर फिल्म और अमाला की काफी आलोचना हुई थी. यहां तक की अमाला को तमिल कल्चर खराब करने के‍ लिए जान से मारने के धमकी भरे फोन भी आने लगे थे.

  • 3/5

साल 2011 में फिल्म 'देइवा थिरुमगल' के डायरेक्टर एएल विजय और अमाला के बीच प्यार की शुरुआत हुई. 7 जून, 2014 को दोनों ने कोच्चि में सगाई और 5 दिन बाद 12 जून, 2014 को चेन्नई में शादी कर ली. इनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली जुलाई, 2016 में दोनों अलग हो गए.

Advertisement
  • 4/5

सेंट टेरेसा कॉलेज से कम्युनिकेटिव इंग्लिश में बीए की डिग्री लेने वाली अमाला को इसी दौरान मलयालम डायरेक्टर लाल जोस नेदेखा और अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीलाथमारा' के लिए सपोर्टिंग रोल ऑफर कर दिया.

  • 5/5

इसके बाद अमाला वीरासेकरन, सिंधु समावेली, म्याना, विकदाकवि, बेजावड़ा, लव फेल्योर, रन बेबी रन, नायक, थलाइवा, निमिरंधु निल, मिली, पसंगा 2, अम्मा कनक्कु, जैसी फिल्मों में काम किया. आज अमाला तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों को जाना माना चेहरा हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement